अंडर-14 वर्ष आयुवर्ग में हुआ मुकाबला, शहर को किया गोरान्वित…




बीकानेरNidarindia.com विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की और से बांसवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर के होनहार संजय हर्ष ने अंडर-१४ वर्ष आयुवर्ग में तीन स्वर्ण जीते है। हर्ष ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रिकर्व राउण्ड में ५०-५० मीटर में दो और टीमवर्ग में एक स्वर्ण सहित तीन स्वर्ण पदक हासिल किए।
हर्ष के पिता कमल किशोर ने बताया कि बीकानेर के आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थी संजय हर्ष नवंबर में गांधी नगर गुजरात में होने वाली स्कूल नेशनल (एसजीएफआई) प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुए है। हर्ष ने अपनी उपलब्धि का श्रेय स्कूल कोच सुमिता व्यास, प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास और अनिल चांगरा को दिया है। बीकानेर के होनहार ने शहर का नाम रोशन किया है। इसके लिए शहर के गणमान्य लोगों और परिवारजनों ने खुशी जाहिर की है।
