चल रहा है बचाव कार्य, रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नम्बर, दो ट्रेनें भी रद्द
नेशनल डेस्कNidarindia.com
बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे में सौ से ज्यादा लोगों के घायल होने और तीन.चार मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
यह ट्रेन जा रही थी
ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दिल्ली के आनंदविहार स्टेशन से गुवाहाटी जा रही थी। बुधवार रात 9ः35 बजे बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। दो बोगियां पलट गई। इन्हीं में मौजूद तीन.चार यात्रियों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घायल भी इन्हीं पलटी हुई बोगियों के यात्री हुए हैं।
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सहित टीमें मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले घटनास्थल पर पहुंच लोगों ने घने अंधेरे में मोबाइल की टॉर्च जलाकर फंसे हुए यात्रियों को निकालने में आस.पास के ग्रामीण जुट गए। हादसा इतना भयानक था कि बोगी के नीचे यात्री फंस गए। दुघटना स्थल पर देर रात को ढाई बजे तक रेस्क्यू चल रहा था।
रेलमंत्री वैष्णव लगातार संपर्क में रहे। रात को तीन बजे उन्होंने ट्वीट किया, अब यात्रियों को अपने गंतव्य तक ले जाने दूसरी ट्रेन मौके पर पहुंच चुकी है। कुछ ही मिनटों में रवाना होगी। इसके साथ ही रेस्टोरेशन यानी यातायात सुचारू करने का काम शुरू हो गया।
यह ट्रेनें हो रही है प्रभावित
ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल.कामाख्या के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो ट्रेनें फिलहाल रद्द की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 13423 भागलपुर.अजमेर 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी । इसी तरह ट्रेन संख्या 13424, अजमेर.भागलपुर 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी। (रेक की कमी के कारण)
रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नम्बर: