बीकानेरNidarindia.com मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने गुरुवार को जिला अस्पताल नोखा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुकाम पहुंचकर व्यवस्थाओं और सेवाओं का जायजा लिया।
उन्होंने मुकाम मेंले के मध्यनजर एंबुलेंस व मेडिकल टीम की व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए वहीं देशनोक अस्पताल प्रभारी को आगामी नवरात्रा उत्सव के दौरान मेडिकल टीम की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। अस्पतालों में स्टाफ की उपस्थिति, साफ-सफाई, दवाइयां की उपलब्धता, ओपीडी, आईपीडी, प्रसव सेवाओं और मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिए।
नोखा अस्पताल पर प्रतिदिन औसतन 1300 ओपीडी, 40 आईपीडी व 15 डिलीवरी सेवाएं प्रदान करना पाया गया। इस दौरान ब्लॉक सीएमओ नोखा डॉ.कैलाश गहलोत, बीपीओ दिनेश रंगा, नोखा अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील बोथरा व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।