महिला से मारपीट, खेत में जबरन किया प्रवेश, मामला दर्ज - Nidar India

महिला से मारपीट, खेत में जबरन किया प्रवेश, मामला दर्ज

बीकानेरNidarindia.com श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में महिला के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है।

परिवादी श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर निवासी छगनी देवी पत्नी पेमाराम बावरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 सितंबर को सुबह दस.साढ़े दस बजे किशनाराम, गणपत, किशनाराम की पत्नी रूखमा, पप्पूराम बावरी रूखमा के भाई ने सुरजनसर की रोही में स्थित उसके खेत में जबरन प्रवेश किया और महिला के साथ मारपीट की, गाली.गलौच किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *