- बीकानेर की सात में से एक की घोषणा
- श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत होंगे प्रत्याशी
- प्रदेश में इस बार मैदान में बीजेपी के कई सांसद भी आएंगे….
बीकानेरNidarindia.com
चुनाव आयोग ने आज ही राजस्थान में चुनावों की घोषणा की थी। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी् है। राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह की ओर से जारी की गई पहली सूची में बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों में से एक श्रीडूंगरगढ़ से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। श्रीडूंगरगढ़ से बीजेपी के उम्मीवार ताराचंद सारस्वत होंगे। भाजपा की सूची में इस बार केई सांसदों के नाम भी सामने आए है, जो विधानसभा के रण में उतरेंगें।





इसमें मुख्यरूप से बाबा बालकनाथ, दीयाकुमारी, नरेन्दकुमार, किरोड़ीलाल मीणा, राज्यवर्धन राठौड़,भागीरथ चौधरी, देवजी पटेल आदि प्रमुख नाम है।
यहां पर देखें पूरी सूची….




				 Post Views: 370
			


 
	
	
	
	 
				 
													




