बीकानेरNidarindia.com कोलायत के मढ रोड पर स्थित वन विभाग की भूमि पर लव.कुश वाटिका बनाई जाएगी। इसका शिलान्यास आज ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत इस वाटिका का निर्माण कराया जाना है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने पर दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। सोमवार को काबिना मंत्री भाटी ने 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इसकी बाउंड्री का शिलान्यास किया।



वनस्पति हटाने के लिए नई मशीन को किया रवाना
कपिल सरोवर से अनावश्यक वनस्पति को हटाने के लिए पंचायत समिति की ओर से नई मशीन मुहैया कराई गई है। सोमवार को ऊर्जा मंत्री ऊर्जा मंत्री ने इस मशीन पर बैठकर सरोवर में लगी अनावश्यक वनस्पति का जायजा लिया। यह मशीन 45 दिन तक कपिल सरोवर में वनस्पति की सफाई का काम करेगी।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच जवाहरलाल सेठिया, सरपंच बजरंग लाल, लक्ष्मी नारायण सांखी, भंवरलाल, प्रभु दयाल मूंधड़ा, फिरोज खान, ओम प्रकाश सेन, तहसीलदार सुभाष मीना सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
