14 अक्टूबर को पहुंचेंगे, करेंगे मां का गुणगान-स्तुति




बीकानेरNidarindia.com जोधपुर जिले के ओसिया माताजी धाम दर्शन के लिए आज दोपहर बाद डागा चौक से सच्चियाय पैदल संघ रवाना हुआ। इसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चों सहित 32 सदस्यों का जत्था पैदल रवाना हुआ है।इस मौकेे पर काबिना मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने पैदल जातरूओं की हौसला अफजाई की।
यह श्रद्धालु 14 अक्टूबर को माता के दरबार में पहुंचेंगे। वहां पर माता की पूजा-अर्चना करेंगें। भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी रहेगी। जात-झडूला की परम्परा का निर्वाह किया जाएगा।
संघ से जुड़े मार्केण्डेय रंगा ने बताया कि पैदल के रास्ते में सुबह और शाम दोनों समय मां सच्चियाय की पूजा-अर्चना की जाएगी। पैदल जातरूओं के लिए भोजन, नाश्ता, चाय और चिकित्सा की व्यवस्थाएं संघ के स्तर पर ही होती है।


तेलीवाड़ा से कल हुए रवाना
तेलीवाड़ा स्थित रघुनाथ मंदिर से शुक्रवार को ओसिया माता के पैदल यात्राओं का संघ रवाना हुआ था। ओसिया गांव में स्थित श्रीसाच्चियाय माता ओसियाँ माता के शारदीय नवरात्रा में भरे जाने वाले मेले में पैदल यात्रा रवाना हुआ।
