बीकानेरNidarindia.com
शहर से लेकर गांवों तक चोरों की धमा-चौकड़ी चल रही है। ताजा मामला सेरुणा थाने में दर्ज हुआ है। परिवादी दुसारणा पिंपासरिया निवासी मंगलाराम नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर रात के सयम उसके घर में घुसे और सोने,चांदी के आभूषण चुराकर ले गए।
इसमें दो पाजेब, दो गलपतिया, दो ठूसी, चांदी का सिक्का, चार फुल्ला, चांदी का कडिया, सोने की एक अगुठी, लूंग और 1,53000 रुपए नकद चुराकर ले गए।
Post Views: 64