बीकानेरNidarindia.com शहर में बाइक गिरोह सक्रिय है। बाइक चोर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस को धत्ता बताते हुए बाइक चोर अपनी वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। शहर के तीन थानों में बाइक चोरी के चार मामले दर्ज किए हैं।




पहला मामला : उदासर के वार्ड न.दो निवासी परिवादी कपिल सुथार ने कोटगेट थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी मोटरसाइकिल 25 मई को कोयला गली में भैरूंजी मंदिर के समीप से कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
दूसरा मामला: बंगलानगर निवासी परिवादी सुभाष धायल ने कोतवाली थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी मोटरसाइकिल विजय शॉपिंग मॉल के सामने से कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
तीसरा मामला: चौखूंटी मोहल्ला निवासी परिवादी मनोज नायक ने व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मोटरसाइकिल लेकर तिलक नगर में रहने वाले उसको ठेकेदार पैसे लेने के लिए आया था। वो मोटरसाइकिल बाहर खड़ी कर घर के अंदर चला गया। एक घंटे बाद वापिस आया तो मोटरसाइकिल नदारद थी। कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

चौथा मामला: गांधी कॉलोनी निवासी किसन कमार राजपूत ने व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी मोटरसाइकिल अपने घर के बाहर खड़ी थी, जिसे चार अक्टूबर को सुबह 4 से 6 बजे के बीच कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
