सवाईमाधोपुर निवासी के रूप में हुई शिनाख्त
बीकानेर Nidarindia.com बांद्रा से चलकर देर रात को बीकानेर पहुंची ट्रेन में एक 37 वर्षीय अधेड़ का शव मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान महेन्द्र भावरिया पुत्र शिवपाल भावरिया के रूप में हो गई है। राजकीय रेलवे पुलिस के हैड कांस्टेबल रतन सिंह के अनुसार रात करीब एक बजे ट्रेन 04712 बीकानेर स्टेशन पर पहुंची थी। इस दौरान आरपीएफ के जवान ने ट्रेन का अवलोकन किया तो ट्रेन के सामान्य कोच में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था। आरपीएफ ने स्टेशन मास्टर को अवगत कराया बाद में जीआरपी के इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश मौके पर पहुंचे और टीम के साथ शव को नीचे उतारा।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान और खिदमतगार खादिम सोसायटी के सदस्य भी पहंुंचे गए और शव को एम्बुलेंस में डालकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार मृतक सवाईमाधोपुर के गोमावाली का निवासी है। मामले की जांच जीआरपी थाना अधिकारी धर्मपाल लेघा कर रहे है। शव को पीबीएम पहुंचाने में असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत,जेठाराम तंवर, देवेंद्र खिची,सद्दाम,ताहिर हुसैन,अब्दुल सतार, मो जुनैद,रमज़ान, जेठाराम तंवर,आसुराम कच्छावा, खिदमतगार खादिम सोसायटी के सोयेब भाई, हाजी ज़ाकिर, नसीम आदि सदस्यों ने भागीदारी निभाई।