एक करोड़ रुपए बताई जा रही है कीमत, एक गिरफ्तार…
बीकानेरNidarindia.com मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। मंगलवार को बीकानेर और जोधपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांचू से 14क्विंटल से ज्यादा मात्रा में डोडा-पोस्त पकड़ा है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही हैं। इस मामले में एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जबकि पांच अभी फरार है। पुलिस ने ट्रक और ट्रैलर को जब्त कर लिया है। बीकानेर एवं जोधपुर की स्पेशल पुलिस टीमों ने पांचू क्षेत्र में डोडा-पोस्त से भरे एक ट्रक-ट्रैलर सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। लेकिन डोडा-पोस्त से भरे ट्रक के साथ-साथ चालने वाली गाड़ी और पांच आरोपी फरार होने में सफल रहे। स्पेशल टीमों के साथ ही पांचू थाना पुलिस ने भी भागीदारी निभाई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थ रखने, खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलया रहा है। इसी कड़ी में जोधपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (डीएसटी) के उप निरीक्षक कन्हैयालाल की सूचना पर बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान व नोखा सीओ संजय बोथरा ने कार्रवाई का निर्देश दिया। थानाधिकारी सुभाषचंद्र के साथ बीकानेर की डीएसटी टीम को सक्रिय किया गया। नाकाबंदी के दौरान जोधपुर के कारपड़ा निवासी कैलाश बिश्नोई को ट्रक, अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया। अब मामले में की जांच नापासर के थानाधिकारी संदीप कुमार को सौंपी गई है।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
बीकानेर-जोधपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांचू थानाधिकारी सुभाषचंद्र के साथ गंगाराम, अगराराम वेदप्रकाश शामिल रहे, वहीं जोधपुर कमिश्नरेट की विशेष टीम में कन्हैयालाल उपनिरीक्षक, देवाराम, ओमाराम और बीकानेर डीएसटी के उपनिरीक्षक चंद्रजीतसिंह भाटी, दीपक यादव, कानदान, अब्दुल सत्तार शामिल रहे। वही इस मामले में कन्हैयालाल डीएसटी जोधपुर व दीपक यादव साइबर सैल बीकानेर की विशेष भूमिका रही।