रबी की फसल को लेकर निर्धारित होगा रेगुलेशन, द्वितीय स्टेज की कल जैसलमेर में होगी
बीकानेर Nidarindia.comकिसानों के लिए खुश खबरी! जल्द ही उन्हें रबी की फसल के लिए सिंचाई का पानी मिलेगा। इसके लिए प्रथम स्टेज रेगुलेशन की बैठक आज दोपहर तीन बजे हनुमानगढ़ में होगी। इसमें जनप्रतिनिधि, आईजीएनपी के अधिकारी, अभियंता भाग लेंगे। इस दौरान पानी के रेगुलेशन को लेकर निर्धारण किया जाएगा। आईजीएनपी रेगुलेशन सदस्य विवेक गोयल (बीकानेर.जैसलमेर) ने बताया कि रबी की फसल के लिए अक्टूबर से मार्च तक सिंचाई पानी छोड़ा जाना है। ऐसे में रेगुलेशन की बैठक में निर्धारण किया जाएगा। गोयल के अनुसार द्वितीय स्टेज की बैठक बुधवार को जैसलमेर में होगी। इसमें बीकानेर और जैसलमेर सहित जिलों के किसानों को रबी की फसल के लिए दिए जाने वाले सिंचाई पानी का रेगुलेशन तय किया जाएगा। ऐसे में संभावना है कि एक-दो दिन में ही रेगुलेशन कार्यक्रम जारी हो जाएगा।
पानी पर हैं पहरा
नहरों से पानी की चोरी रोकने के लिए आईजीएनपी की ओर से अभी भी पहरा दिया जा रहा है। इसके लिए आईजीएनपी की पांच टीमें काम कर रही है। रात के समय पुलिस जाप्ते के साथ नहर विभाग के अभियंता पेट्रोलिंग कर रहे है। ताकि पानी की चोरी को रोका जा सके। गौरतलब है कि आए दिन नहर से पानी चोरी की घटनाएं सामने आ रही है।