समाजसेवी गुलाब गहलोत की स्मृति में ट्रस्ट ने की पहल…
बीकानेरNidarindia.com पीबीएम के जनाना अस्पताल में ऑपरेशन थियेएटर के समीप प्रतीक्षालय की सूरत बदल गई है। गुलाब गहलोत चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पीबीएम अस्पताल के जनना विंग में ऑपरेशन थियेएटर के समीप स्थित प्रतीक्षालय का जीर्णोद्धार कराया गया है।
सोमवार को समाज सेवी और कांग्रेस के नेता गुलाब गहलोत की तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर इस वेटिंग हॉल का लोकार्पण जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अस्पताल अधीक्षक पीके सैनी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य गुंजन सोनी, जेठमल गहलोत सहित गणमान्यों ने किया।
परोपकार ही सबसे बड़ा पुण्य…
जिला कलक्टर ने कहा कि यह गौरव की बात है कि बीकानेर में भामाशाह हमेशा ही परहित के कार्यों में भागीदारी निभाते है। खासकर चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाला पुण्य का कार्य हमेशा याद रखा जाता है। आज शिक्षा और चिकित्सा दोनों की अहम है। ऐसे में जो युवा दानदाता इस तरह के सेवा कार्यों की पहल कर रहे हैं, वो सराहनीय है। कलक्टर ने गहलोत परिवार की पहल को जनहित के लिए परोपकारी बताया।
साथ ही कहा कि यह अस्पताल संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है, इस नाते यहां जो भी मरीज आते है, उनके साथ आने वाले परिजन हर किसी को यह समझना होगा कि यह अस्पताल हमारा है। इसके कैसे साफ-सुथरा रखना है।
“गुलाब “लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे जिन्दा, पुष्पांजलि सभा में वक्ताओं ने किया स्मरण
पीबीएम परिसर में कैंसर अस्पताल के ऊपरी तल में स्थित सभा कक्ष में इस मौके पर पुष्पांजलि सभा रखी गई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि गुलाब गहलोत लोगों के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना की। मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल गुंजन सोनी ने कहा गुलाब गहलोत का स्मरण करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तित्व विरले ही होते है। वो हर समय लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे। सोनी ने अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों और व्यवस्था को लेकर प्रकाश डाला। अस्पताल अधीक्षक पीके सैनी ने कहा कि बीते दो दशक से भी ज्यादा समय से वो गुलाब गहलोत से परिचित थे।
सैनी ने कहा कि गहलोत एक जिन्दा दिल इंसान थे, पराए के दु:ख में हमेशा उसके साथ खड़े रहते थे। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने गुलाब गहलोत के साथ बिताए क्षणों का स्मरण किया। कांग्रेस प्रवक्ता गजेन्द्र सांखला ने कहा कि गुलाब गहलोत एक नेकदिल इंसान थे। साथ ही हमेशा ही सभी को साथ लेकर चलते थे। कोई व्यक्ति उनके पास यदि अपना कोई काम लेकर गया, तो उसे निराश नहीं करते थे। फिर बात पीबीएम की है, तो यहां पर रोजाना सेवा कार्यों के लिए आते ही रहते थे।
त्रिलोकी कल्ला श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि गुलाब गहलोत असल मायने में एक विरली शख्सियत थे। हमेशा ही चुटकी बजाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कराते थे। उद्यमी डीपी पचीसिया ने गुलाब को व्यापार जगत का हितेषी बताया। साथ ही उनके साथ बिताए क्षणों को साझा किया।
गुलाब गहलोत के पुत्र योगेश गहलोत ने कहा कि उनके पिता हमेशा ही दूसरों की सेवा, जरुतमंद की भलाई का संकल्प रखते थे। जहां तक पीबीएम की बात करें, तो कोई दिन ऐसा नहीं जाता था कि वो सेवा कार्य के लिए पीबीएम नहीं आए हो। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए पीबीएम के अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सहित गणमान्य लोगों से विचार-विमर्श और प्ररेणा से आज यह प्रयास किया गया है।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में जेठमल गहलोत, डॉ टीके गहलोत, सुनील गहलोत, ऋषि कुमार तंवर, दामोदर तंवर, नरेन्द्र तंवर,लक्ष्मण गहलोत, पुनीत गहलोत, अभिषेक डेनवाल, जयदीप सिंह जावा, शहर-जिला कांग्रेस के महासचिव राहुल जादुसंगत, पार्षद अभिषेक गहलोत, पार्षद आजम अली कायमखानी, मनीष खान, सुशील बंसल, मगन पाणेचा, कैलाश सोलंकी, संगीलाल गहलोत, बंसत डागा, करनाराम चौधरी, मोहनलाल मावानी, प्रोफेसर डॉ.श्यामसुन्दर ज्याणी, सुनील दफ्तरी आदि उपस्थिति रहे। शिवकुमार गहलोत ने आभार जताया। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।