लगानी पड़ी लंबी कतारें, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरे पेट्रोल डीलर, सरकार नहीं मान रही बात…
बीकानेरNidarindia.com राजस्थान में पेट्रोल पर वैट (कर) अधिक होने से बवाल मचा है। सरकार पेट्रोल विक्रेताओं की बात नहीं मान रही है। दूसरी तरफ पेट्रोल पंपों की हड़ताल से लोग परेशान है। रविवार को सुबह 6 से शाम 6 बजे पेट्रोल पंप बंद रहे, लेकिन सोमवार को अनिश्तिकालीन हड़ताल की चेतावनी को देखते हुए रविवार को शाम छह बजे बाद पेट्रोल पंपों पर लोगों जबर्दस्त भीड़ उमड़ पड़ी।
हड़ताल की घोषणा को देखते हुए लोग देर रात तक पेट्रोल पंपों पर अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाने के लिए खड़े रहे। अधिक भीड़ के कारण शहरी क्षेत्र में जस्सूसर गेट, गजनेर रोड, जैसलमेर रोड, स्टेशन रोड, गंगाशहर, जयपुर रोड सहित क्षेत्रों में स्थित पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गई। इस बीच कोई बोतल में पेट्रोल भरवाने के लिए आता तो वाहन चालक उसका विरोध करते। पेट्रोल जल्दी भरवाने को लेकर लोग जदोजहद करते दिखे।