एटीएम तोड़ने का प्रयास, हदां में शिक्षक से मारपीट कर नकदी छीनी
बीकानेरNidarindia.com शहर में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों बेखौफ है। चोरी, लूटपाट, मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस को धत्ता बताकर अपराधी तत्व अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे है। आज सुबह पुलिस से मिली रिपोर्ट मंे सामने आए कई मामले सामने आए हैं।
बाइक और बोलेरो चोरी
शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। पुलिस को धत्ता बताते हुए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बेलागम हुए यह चोर काबू में नहीं आ रहे हैं। वाहन चोरी के दो मामले सामने आए है। पहला मामला अनूपगढ़ जिले के विजयनगर निवासी परिवादी कुलदीप सिंह ने नया शहर थाने में दर्ज कराया है।
उसने थाने में रिपोर्ट लिखवाई है कि 29 सितंबर को दोपहर एक बजे अपने काम कोठारी अस्पताल में डाक्टर से मिलने गया थाए इस दौरान उसने अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल के मुख्य गेट के सामने खड़ी की थीए लेकिन वापस करीब तीन बजे आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थीए कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
दूसरा मामला तारानगरए चूरू निवासी परिवादी नन्दू सिंह राजवी ने सदर थाने में दर्ज कराया है। उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई है कि 30 सितंबर को वह अपनी बोलेरो गाड़ी में पीबीएम आया थाए उसने अपने पिता को भर्ती करवाकर वापस गाड़ी देखने आया तो वहां गाड़ी नहीं थीए कोई चोर गाड़ी को चुराकर ले गया। घटना दोपहर ढाई से शाम पांच बजे के बीच है। पुलिस ने जांच शुरू की है।
शिक्षक को जबरन ले गए, मारपीट कर नकदी छीनी
हदां के खींदासर गांव में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खजोड़ा हाल एल.1अध्यापक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयए ट्यूबवैल नम्बर.01ए खींदासर में नियुक्त परिवादी नरपाल पुत्र उदाराम मेघवाल ने हदां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उसने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर को रात 9ः44 बजे सोहनसिंह राजपूत निवासी खजोड़ा और शास्त्री नगर निवासी हाडूए पुलिस थाना बज्जू ने परिवादी को सरकारी स्कूल से जबदस्ती उठाकर अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। सूनसान जगह पर ले जाकर मारपीट कीए जाति सूचक गालियां निकाली ओर 7 हजार रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच वृताअधिकारी वृत कोलायत अरविन्द कुमार को सौंपी है।
एटीएम को तोड़ने का किया प्रयास
नापासर थाना क्षेत्र के गाढ़वाला में यूको बैंक के एटीएम को तोड़ने के प्रयास का मामला सामने आया है। परिवादी विनायक नगरए नोखा रोड निवासी आदित्य काठजु पुत्र दीपेन्द्र काठजु ने इस संबंध में नापासर थाने में मामला दर्ज कराया है।
उसने पुलिस में रिपोर्ट दी है कि 30 सितंबर को मध्यरात्रि के बाद 3 से 3ः50 के बीच में तीन अज्ञात लोगों ने यूको बैंक के एटीएम में प्रवेश कर गैस कट्टर मशीन से एटीएम को काटने का प्रयास कियाए इससे एटीएम पूूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैडकानिण्राजेश कुमार को सौंपी है।