सीएम विजिट : रामझरोखा कैलाशधाम में लगाई धोक, व्यापारियों से किया संवाद - Nidar India

सीएम विजिट : रामझरोखा कैलाशधाम में लगाई धोक, व्यापारियों से किया संवाद

पार्टी पदाधिकारियों में फूंका जीत का मंत्र…
बीकानेरNidarindia.com सीएम अशोक गहलोत आज बीकानेर के दौरे पर है। लंबे समय बाद यह अवसर है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बीकानेर में लंबी चर्चाएं भी कर रहे है।

सीएम ने यहां पर भुजिया-पापड़ उत्पादकों से एमएम ग्राउण्ड में संवाद किया। शाम सुजानेदसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम मन्दिर पहुंचकर महंत श्री रामदास महाराज से मुलाकात की। उन्होंने वहां पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने वहां आयोजित 108 कुंडीय श्री रामचरित मानस महायज्ञ में भाग लिया और प्रस्तावित रामकथा और महायज्ञ के लिए अपना सन्देश भी दिया।

 

इन उद्यमियों ने सीएम से किया संवाद
बीकानेर के भुजिया-पापड़ और इससे जुड़े उद्योगों का विकास कैसे हो और वर्ष 2030 तक इसमें कितनी संभावनाएं बन सकती है, इसको लेकर गहलोत ने व्यापारियों से संवाद किया। इस दौरान ख्यातिनाम फर्म के दो उद्यमी उनके पास मंच पर गए। इसमें नमकीन-मिठाई उत्पादक बीकाजी के संचालक दीपक अग्रवाल और भीखाराम-चांदमल ग्रुप के आशीष अग्रवाल ने अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने इन उद्यमियों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर सरकार की ओर से किए गए प्रयास बताये वहीं इस बात पर खुशी जताई कि बीकानेर के उद्यमी ने श्रमिकों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए उनके हित की बात रखी। दीपक अग्रवाल ने कहा, बीकानेर से लगभग पांच हजार कंटेनर का निर्यात है। ड्राईपोर्ट की जरूरत है। गैस पाइप लाइन होगी तो इंडस्ट्री की ऊर्जा जरूरतें आसानी से पूरी होगी। इसके साथ ही पापड़ के लिए साजी की जरूरत होती है। यह पाकिस्तान से आती है। इसका उत्पादन पाक सीमा से लगते इलाकों में करवाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें तो लाभ मिल सकता है।

आशीष अग्रवाल ने कहा कि इंडस्ट्री के साथ बॉयलर जैसी जरूरतें बढ़ रही हैं। स्किल्ड वर्कर की जरूरत है। परीक्षाओं में लंबा गैप हो जाता है। यह गैप कम हो, संभाग स्तर पर परीक्षाएं हो तो इंडस्ट्री की डिमांड पूरी हो सकती है। इसके साथ ही सीजनल बिजनेस होने से शॉर्ट टर्म लेबर, वर्कर (गिग वर्कर्स) की जरूरत पड़ती है। ऐसे श्रमिकों की सुरक्षा बीमा योजना बन सके तो इंडस्ट्री भी इसमें भागीदारी निभाने को तैयार है। गहलोत बोले-अस्थायी श्रमिकों के इंश्योरेंस को कैसे प्रभावी बनाएं, इस पर वित्त विभाग आपसे बात करेगा। बीकानेर के उद्यमियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंभीरता से लिया और एक-एक मुद्दे पर जवाब दिया। ड्राईपोर्ट के मसले पर कहा, इस पर राजसिको के स्तर पर काम हो रहा है। गैस पाइप लाइन का काम शुरू हो चुका है। कई जगह पहुंच गई। बीकानेर में भी आने वाली है। साजी पाकिस्तान-अफगानिस्तान से आती है। पाक से लगती सीमा पर इसका उत्पादन होता है, हो सकता है। इसमें परेशानी नहीं है। इस पर जो भी जरूरी होगा वह कदम उठाएंगे। बीकानेर में संभागभर के कांग्रेस नेताओं-पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा। सीएम गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष डोटासर की मौजूदगी में सभी के साथ मीटिंग हुई। गहलोत ने भी चुनाव में पार्टी की जीत के मंत्र पदाधिकारियों में फूंके। इससे पूर्व दोपहर को अशोक गहलोत के बीकानेर पहुंचने पर हेलीपैड पर वरिष्ठ मंत्रियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य जन ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, बीआर अंबेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित पदाधिकारियों ने उनकी अगुवानी की।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *