पुलिस ने दिखाई तत्परता, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, बच्चा बरामद
बीकानेरNidarindia.com अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन पर किसी तरह का खौफ नहीं है। हैरत करने वाली बात यह है कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग मेलों-मगरियों में भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
रामदेवरा पैदल जा रहे परिवार में से दो साल के बच्चे का अपहरण कर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीकनेर की मुक्ताप्रसाद कॉलोनी से रवाना हुए परिवार के साथ यह घटना बाप गांव के पास एक सेवा कैंप में हुई। गनीमत रही कि बाप पुलिस थाना ने 24 घंटे में अपहर्ताओं को ढूंढ़ कर बच्चे को बरामद कर लिया।
इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि तीन अपहर्ताओं में से एक इस परिवार की महिला का पूर्व पति है। पुलिस थाना बाप ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनकी पहचान पप्पूराम, अशोक सहित एक अन्य के रूप में की गई है। थानाधिकारी हम्मीर सिंह ने बताया आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।
क्या है मामला :
पुलिस ने बताया कि झूमर लाल नायक निवासी मुक्ताप्रसाद, बीकानेर अपनी पत्नी चंदा और तीन बच्चों के साथ रामदेवरा मेले में जा रहा था। रास्ते में लगे सेवार्थ टैंट में पत्नी और बच्चों को छोड़ रिचार्ज कराने के लिए गया था। इस दौरान पीछे से बच्चे को दो नकाबपोश युवकों ने अगवा कर लिया।
अपहरण करने वालों में पप्पूराम, जो चंदा का पूर्व पति बताया जा रहा है उसके साथ अशोक नाम का युवक भी शामिल था। पुलिस ने इस अपहरण में लिप्त एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।