बीकानेरNidarindia.com जैन महासभा का स्थायी कार्यालय रविवार को खोला गया। जैन संस्कार विधि से इसका शुभारंभ अध्यक्ष विनोद बाफना ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष बाफना ने कहा कि संस्था का एक कार्यालय होना बहुत आवश्यक था। इसकी लंबे समय जरुरत महसूस की जा रही थी। यह बात पहले उठाई गई थी, इस पर सभी ने सहमति जताई और इसका सुखद परिणाम है कि कार्यालय का शुभारंभ हो रहा है।
विनोद बाफना ने बताया की आने वाले दिनों में सभी कार्य यहीं से संचालित होंगे जिनमे जैन समाज के बच्चों को फ़ीस सहित कई कार्यक्रमों की सूचनाएं, उनके फार्म यही से वितरित होंगे। विजय बाफना ने बताया कि आज यह निर्णय किया गया है कि जैन महासभा की आमसभा 24 सितम्बर को होगी।
सामूहिक क्षमायाचना व तप अभिनंदन का कार्यक्रम 1 अक्टूम्बर को होगा। इस मौके पर संस्कारक धर्मेन्द्र डाकलिया , पवन छाजेड़ , देवेंद्र डागा, विनीत बोथरा, पूर्व अध्यक्षों सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।