शाम छह बजे तक रहेगी हड़ताल, छाया रहा सन्नाटा, मुस्तैद रही विशेष टीमें
बीकानेर NIdar india.comपेट्रोल पर राजस्थान में पड़ौसी राज्य की तुलना में वैट अधिक होने से खफा पेट्रोल पंप डीलर आज भी हड़ताल पर ही रहे। सुबह दस बजते ही पेट्रोल पंपों पर ताले लग गए। साथ ही तैनात हो गई डीलरों की विशेष टीमए जो निगरानी के लिए शहरभर में निकल पड़ी। हलांकि जिलेभर के सभी डीलरों ने हड़ताल में अपनी सहमति जताई है। इसके बावजूद बीकानेर पेट्रोलियम एसोसिएशन ने दो टीमें गठित कर रखी हैए जो यह निगरानी कर रही है कि कहीं पेट्रोल पंप खुला तो नहीं रह गया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दोहराया है कि यदि उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनी तो 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।
वाहन चालक हुए निराश
सुबह दस बजे बाद जिन लोगों को हड़ताल का पता नहीं रहाए वो लोग अपने वाहन लेकर पेट्रोल भराने पहुंचेए लेकिन उन्हें मायुसी हाथ लगी। कुछ एक तो बाइक को पैदल ही ला रहे थेए जिनकी गाड़ियों में पेट्रोल था ही नहींए वो लोग पंप डीलरो के आगे आग्रह करते भी नजर आए मगर पेट्रोल पंप पर मौजूद कार्मिक भी साफ तौर पर कह रहे थे कि शाम छह बजे बाद ही मिलेगा।
लगा रहा जमावड़ा
स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप पर डीलरों का जमावड़ा रहा। हड़ताल को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरपत सिंह राजवीए पंड़ित जयदेव शर्माए शंकर लाल सारणए वेदांत शर्माए पवन बोहराए संजयं चांड़कए अरविन्द दाधीचए अमित सांखलाए नरेन्द्र कल्लाए अमित शर्मा सहित पेट्रोल डीलर हड़ताल को लेकर सक्रिय रहे।