बज्जू खलसा और गौड़ू में की कार्रवाई, नमूने भी भरे
बीकानेरNidarindia.com अवधि पार हो चुकी खाद्य वस्तुओं, पानी, पेय बेचने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन मुनाफा कमाने की लालसा में आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ताजा मामला बुधवार को सामने आया है, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बज्जू खालसा और गौड़ू में कार्रवाई करते हुए अवधि पार पानी की ४५ बोतलें नष्ट कराई। साथ ्रइस पानी के नमूने भी लिए गए हैं।
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आज खाद्य सुरक्षा दल की टीम बज्जू तहसील के गोडू स्थित मैसर्स कृष्णा मिल्क फूड, गुरु कृपा होटल एंड रेस्टोरेंट और बज्जू खालसा में निरीक्षण कर कार्रवाई की और नमूने लिए। टीम की सूचना मिलते ही बाजार बंद हो गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि उपरोक्त कार्रवाई में दूध के तीन और दही के दो, कुल पांच नमूने एफएसएसएआई एक्ट में लिए गए।
निरीक्षण के दौरान अवधिपार पानी की एक लीटर की 45 बॉटल को जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इस कारवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह गहलोत, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा शामिल रहे।