बीकानेरNidarindia.com म्यूजिम चौराहे पर दस सितंबर को हुई फायरिंग की घटना में चार जनों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। परिवाादी रोडवेज चालक हाल में ट्रोमा सेन्टर में उपचाराधीन रामसिंह पुत्र नवलसिंह राजपूत ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई कि १० सितंबर को रात आठ बजे वो म्यूजियम चौराह पर सवारी उतार रहा था, तभी चार लडक़े अचानक एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी लाकर बस के आगे खड़ी कर दी और बस में चढ़ गए। परिवादी का आरोप है कि उक्त लडक़ों ने उसके और उसके परिचालक लेखराम के साथ मारपीट करने लगे।
तभी डरते हुए उसने बस को भगाई तो नीचे उतर गए और उसमें से एक मोटा शरीर लडक़े ने अचानक चालक वाली साईड में आकर उसे जान से मारने की नियत से लगातार दो फायर किए। इससे बचाव करने के लिए जब आगे-पीछे हुआ तो एक फायर परिवादी के दाहिने कंधे के पीछे पीठ में लगा, इसके बावजूद बस को भगाकर रोडवेज बस स्टैण्ड तक पहुंचाई। चालक ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ राज कार्य में बाधा पहुंचाने, उसे जान से मारने की नियत से फायर करने और रोडवेज को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।