बीकानेरNidarindia.com शहर में अपराधिक वारदातें बेलगाम है। चोरों की तो चांदी ही हो रखी है। पुलिस से बेखौफ चोर अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे हैं। चोरों के पसंदीदा और सुरक्षित स्थान पीबीएम परिसर है। जहां से रोजाना एक से दो बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है। इसके बाद भी पुलिस बेखबर है। साथ ही छीना-झपट्टी के मामले भी सामने आ रहे हैं।




बाइक चोरी के दो मामले:
सदर थाने में बाइक चोरी के दो मामले दर्ज किए गए है। इसमें पहला मामला डीडवाना के बंगला बास , वार्ड ४ निवासी रावतीया पुत्र जवाहर भाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि ३० अगस्त को उनकी मोटरसाइकिल में खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
दूसरा मामला फलोदी के बाप गांव में भुट्टा बास निवासी सवाई सिंह राजपूत ने दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि पीबीएम अस्पताल की पार्किंग में खड़ी उनकी बाइक को कोई अज्ञात ५ से ६ सितंबर के बीच में चुरा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
