बीकानेरNidarindiaअन्तरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के तत्वावधान में 9 सितंबर को होने वाले वैश्य व्यापारी महासम्मेलन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। गुरुवार को यूथ विंग टीम ने व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर दस्तक दी। विचार विमर्श कर महासम्मेलन को सफल और भव्य बनाने का आह्वान किया। वहीं व्यापारियों ने भी पूरजोर रूप से अपनी भागीदारी दर्ज कराने का भरोसा दिलाया।
यहां किया सम्पर्क…
अन्तरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि आज टीम के सदस्य लाभुजी कटला, श्रीराम मार्केट, सुन्दर मार्केट, सुखलेचा कटला, मेमन मार्केट, रामपुरिया कटला, लालजी होटल के साथ ही कोटगेट, केईएम रोड स्थित वैश्य समाज के व्यापारियों से विचार विमर्श किया। इस दौरान पैम्फ्लेट और प्रचार समाग्री वितरित की गई। युवा विंग प्रदेश मंत्री अंकुश चौपड़ा ने कहा कि युवाओं का इस प्रकार से उत्साह बता रहा कि व्यापारियों में वास्तव में एक पीड़ा हैं जिसकी सामूहिक चर्चा ज़रूरी है। व्यवसायी व सहमंत्री कमल बोथरा ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग़ैर राजनीतिक रूप से केवल वैश्य व्यापारी की पीड़ा को सुनना और उसका हल करना हैं।
यह हुए शामिल…
आज हुई चर्चा और जनसम्पर्क में संगठन कमेटी के जेठमल नाहटा, संजय कोचर, युवा विंग के अध्यक्ष कृष्ण सेठिया,, संदीप सुराणा, विनय डागा, महामंत्री विजय बाफना सहित सदस्य शामिल हुए।