दो बाइक उड़ाई, मामले दर्ज
बीकानेरNidarindia.com शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की उदासीनता के चलते चोर बेखौफ है। खासकर बाइक और मकानों के ताले तोडक़र हाथ साफ करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ताजे दो मामले बाइक चोरी के व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किए गए है। तो एक मामला घर में चोरी करने का सामने आया है।




ताले तोडक़र मकान में किया हाथ साफ …
मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में चोरी का एक मामला सामने आया है। परिवादी मुक्ता प्रसाद नगर निवासी भोजराज यादव ने रिपोर्ट लिखवाई है कि ३० अगस्त को वो घर पर नहीं थे। पीछे से किसी अज्ञात ने ताले तोडक़र जेवरात आदि चुराकर ले गए।
बाइक चोरी का पहला मामला : खतुरिया कॉलोनी निवासी परिवादी किशन धवल ने दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि २६ अगस्त को 11:15 से 12:30 के मध्य उसकी मोटरइसाकिल शिव कॉलोनी गली न.6 में से कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


दूसरा मामला : परिवादी उदासर निवासी सोनू कुमार मेघवाल ने दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि उनकी मोटरसाइकिल नापासर रोड स्थित आजाद नगर स्थित उनके ऑफिस राधे कॉ-आपरेशन की पार्किंग में खड़ी थी, जिसे ३१ अगस्त को शाम करीब साढ़े ४ बजे देखा तो नदारद थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
