बीकानेर : इन क्षेत्र में गुरुवार को रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित, 33 केवी जीएसएस में स्वीच यार्ड में चलेगा रखरखाव का कार्य... - Nidar India

बीकानेर : इन क्षेत्र में गुरुवार को रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित, 33 केवी जीएसएस में स्वीच यार्ड में चलेगा रखरखाव का कार्य…

बीकानेरNidarindia.com विद्युत निगम के 33 केवी जीएसएस में स्वीच यार्ड में गुरुवार को रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग समय में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

सुबह 07:00 से 08:00 तक

पीबीएम अस्पताल, एस.पी. मेडिकल कॉलेज, आंखो का अस्पताल, बच्चों का अस्पताल, माहेश्वरी धर्मशाला, वाटर टैंक, हार्ट रिसर्च सेन्टर, अंबेडकर सर्किल, एक्स-रे गली, मारवाड़ अस्पताल का क्षेत्र, डीआरएम आफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, ट्रैफिक थाना, स्टोर (हॉस्पिटल जीएसएस के सामने), डायलसिस सेन्टर, सुपर स्पेशयलिटि सेन्टर, वीरा सेवा सदन, डूपलेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचशती सर्किल, आर्दश कॉलोनी, सादुलगंज का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

यहां सुबह 8:30 से 09:30 तक

मयूजियम सर्किल, केवी 1. जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, डुगंर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से 4 अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पोलोटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बजरंग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 3 से 5 व 8. इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरूद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेंसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, एयर फोर्स का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

यहां पर शाम 4:00 से 5:00 तक

पिंजरा पोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एमएम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डी.टी. आर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेक नाथ बगेची, नत्थूसर कुआं (अशोक जी की चौकी के पास का एरिया), भैरूंजी चौक नत्थूसर बास, लोड-मोड के बगीची के पास का एरिया, ब्रहम बागीची के पास का एरिया, नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन, लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, गौशाला, गौशाला के पास का क्षेत्र, गजनेर रोड, कोठारी के सामने, नंदू महाराज डी.टी.आर., लाल गढ़ रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, कृपाल भैरूं मंदिर के पास, नरसिंह सागर तालाब, मेघवालो का मोहल्ला, मोर पंख भवन, हरिजन बस्ती, डूडी पेट्रोल पंप, अंत्योदय नगर, नया पीर दरगाह, माखन भोग, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुर्गा मैदान,लक्ष्मी ऊनी मिल, एस.बी.आई बैंक, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास, कब्रिस्तान के सामने, छोटिया के प्याऊ के पास, एम. एम. ग्राउंड के पास का एरिया, ब्राहमणो का मोहल्ला, पूगल रोड, हनुमान जी मंदिर, पूगल रोड के पास, हनुमानजी मंदिर, बंगला नगर, बी. एस. टी. सी स्कूल के पास, पूगल रोड, जाटो का मोहल्ला, भैरूंजी की थान, ओडो की शान, गुर्जरो का मोहल्ला, प्रेस के पास का एरिया, मेन रोड, सब्जी मंडी के सामने, एफ.सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया,इस्लाम नगर, ऊन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, मुस्तफा मस्जिद, होटल, सरकारी स्कूल के पास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

शाम 5:15 से 6:15 तक

रामदेव मंदिर, विवेक बाल निकेतन स्कूल, गायत्री मदिंर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बाडी अंदर-बाहर, गीता रामायण स्कूल, बेसिक कॉलेज, गेरू लाल विहार, मुन्दडा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटिया का चौक, रगुनार कुआं, साले की होली, पीएचईडी, हरलोई हनुमान मंदिर, हरिजन बस्ति, बेनीसर बारी, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मुदंडा बगीचा, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बडा गवारा, काशनंदी, नथानियों की सराय, नथानियो का चौक, मोहता चीक, मरुनायक मन्दिर, वेदो का चौक, सब्जी मंडी का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *