बीकानेरNidarindia.com जाति सूचक गालियां निकालने के दो मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए है। पहला मामला सदर थाने का है। इसमें परिवादी नौरंगदेसर निवासी लालूराम नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 अगस्त को तहसील परिसर बीकानेर में लूम्बाराम, तेजाराम पु्रत्र आसूराम जाट ने मुकदमा वापस लेने की बात को लेकर परिवादी से मारपीट की और जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
दूसरा मामला जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है। इसमें तिलक नगर निवासी कानाराम पुत्र बक्साराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि २६ अगस्त की सुबह ५ बजे सहीराम पुत्र चोखाराम जाट ने जाति सूचक गालिया निकाल कर परेशान किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच वृताधिकारी हिमांशु शर्मा को सौंपी है।
Post Views: 53