आस्था : पद यात्रियों के लिए यह सेवादार हुए मुस्तैद, कोलकाता से आएगा आरसीटी ग्रुप... - Nidar India

आस्था : पद यात्रियों के लिए यह सेवादार हुए मुस्तैद, कोलकाता से आएगा आरसीटी ग्रुप…

 11 से 15 सितंबर तक गजनेर गौशाला के पास लगेगा शिविर, जातरूओं को मिलेगा नाश्ता, भोजन और चाय की सेवा

बीकानेरNidarindia.com 
‘पाळा-पाळा चालो,
बाबो भली करेला,
राम रूणीचा वाळो,
बाबो भली करेला,
चाहे माथे तपे तावड़ो,
मत इण सूं घबरावो जी…भजन की पंक्तियां भादवा माह में उस समय साकार हो जाएगी, जब लोक देवता बाबा रामदेवजी के दर्शन के लिए श्रद्धालु पैदल निकल पड़ेंगे। बाबा के प्रति अटूट आस्था का ही परिणाम है कि सैकड़ों किमी की यात्रा के बाद भी पदयात्रियों की थकान उस समय काफूर हो जाती है, जब बाबा के स्वरूप की एक झलक दिख जाती है। वही पैदल के रास्तें में उनको किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए देशभर से सेवादार आकर मेले में जुटते है। खासकर कोलकाता महानगर से बड़ी संख्या में सेवादार संस्थाएं रामदेवरा के पैदल रास्ते में जातरुओं की सेवा में जुटेंगी।


आरसीटी गु्रप यहां लगाएगा शिविर
कोलकाता का आरसीटी ग्रुप इस बार 11 से 15 सितंबर तक गजनेर स्थित गौशाला के समीप सेवा शिविर लगाकर भक्तों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, चिकित्सा, फु्रट की सुविधा मुहैया कराएंगे। साथ ही महिलाओं को परेशानी नहीं हो, इसके लिए अलग से स्नानघर की भी अस्थायी सुविधा प्रदान की जाएगी। ग्रुप के कोलकाता प्रवासी अशोक पुरोहित ने निडर इंडिया न्यूज को दूरभाष पर बताया कि उनके ग्रुप की ओर से इस बार १८ शिविर लगा जा रहा है। ग्रुप के सदस्य अगले सप्ताह तक बीकानेर पहुंचेंगे। कोलाकात में तैयारियों अभी परवान पर है। सभी सदस्यों को जिम्मेवारियां सौंपी गई है। ताकि किसी तरह परेशानी नहीं रहे।

रिपोर्ट : रमेश बिस्सा, बीकानेर

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *