आस्था : पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेगा कोलकाता का यह संघ, 15 सितंबर से शुरू होगा सेवा शिविर - Nidar India

आस्था : पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेगा कोलकाता का यह संघ, 15 सितंबर से शुरू होगा सेवा शिविर

लोक देवता बाबा रामदेवजी के दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए भोजन-नाश्ता की रहेगी व्यवस्था, स्मारिका का हुआ विमोचन

कोलकाताNidarindia.com
‘चालो-चालो रुणिचाधाम, बण जासी रे थारा काम, चाल रे भायला रुणिचे मनड़े नै थारे क्यूं भिंचे…बाबो थारी डोर खींचे…ख्यातिनाम गायक सांवरमल रंगा के भजन की यह पंक्तियां भादवा माह में उस समय साकार हो जाएगी, जब लाखों की तदाद में आस्थावान भक्त बाबा रामदेवजी के दर्शन को पैदल निकल पड़ेगें। हलांकि मेला अगले माह में है, लेकिन सेवादार अभी से सक्रिय हो गए है। जहां तक बात करें महानगर कोलकाता की, तो वहां से कई संस्थाएं ऐसी है, जो बाबा के भक्तों को पैदल के रास्ते में चाय, पानी, नाश्ता, चिकित्सा और भोजन तक की सेवा करती है। ताकि पैदल जातरुओं का हौसला नहीं टूटे।

इस कड़ी में एक अहम नाम आता है। ‘श्री रामदेव मित्र मंडल’ कोलकाता का। यह वो संस्था है, जो निस्वार्थ भाव से 1969 से पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में सेवा शिविर लगाती है। इस बार भी 15 से 23 सितंबर तक संस्थान की ओर से दियातरा, कानजी की सीड, शेखासर और डालीबाई में सेवा शिविर लगाया जाएगा।

स्मारिका और पोस्टर का विमोचन…

संस्थान की स्मारिका और पोस्टर का विमोचन शनिवार शाम को ढाका पट्टी स्थित मैढ क्षत्रिय सभा भवन में किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजसेवी, टीएमसी के संस्थापक सदस्य, हर दिल अजिज, जन नेता स्वपन बर्मन ने कहा कि जैसलमेर जिले के रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेवजी की समाधी है। जहां पर हर साल भादवा माह में लाखों लोग देशभर से दर्शन के लिए पहुंचते है। पैदल जाने वाले दर्शनार्थियों की सेवा करने का पुण्य सेवादार कमाते है। इससे बढक़र ओर श्रेष्ठ कार्य क्या हो सकता है। बाबा की महिमा निराली है, जिनमें अटूट श्रद्धा है, उनके हर काम बाबा सफल करते है। इस मौके पर उन्होंने श्री रामदेव मित्र मंडल के सेवा कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में समाज सेवी बसंत डागा,राजकुमार पुरोहित,श्याम सुन्दर व्यास (न्यासी श्री रामदेव मित्र मंडल ट्रस्ट) अनिल चितलागीया(न्यासी श्री रामदेव मित्र मंडल ट्रस्ट)रामदेव प्रचार समिति के श्याम चांदगोठिया, अशोक बिस्सा मित्र मंडल के सलाहकार, हीरालाल किराडू ,पवन अग्रवाल, गोपाल व्यास, अरुण व्यास, गणेश आचार्य,नारायण डागा,प्रमोद डागा, मनोज ओझा, आनन्द पुरोहित,विनय पुरोहित सहित अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। श्री रामदेव मित्र मंडल के सचिव पूनम रंगा ने मित्र मंडल के कार्यक्रम और मण्डल की और संचालित धर्मशाला पर प्रकाश डाला। अनिल चितलान्गिया अध्यक्ष ने आभार जताया।

यह रहेगी कार्य उप समिति
भादवा सेवा कार्य के लिए गठित उप समिति में सभापति स्वपन बर्मन (जननेता,संस्थापक सदस्य तृणमूल-कांग्रेस) उपसभापति अशोक व्यास, विजय व्यास (मनु),बसंत किराडू, संयोजक में केशव पुरोहित,राज कुमार मोहता, जगदीश हर्ष, बिठल आचार्य शामिल रहे। वहीं कार्यक्रम में किशन पुरोहित, शिव थानवी, बद्री दास व्यास, बिमल जोशी, महेश आचार्य, रमेश व्यास, गिरीराज पुरोहित, गणेश आचार्य, दीपक हर्ष,त्रिलोक ओझा, मूलचंद व्यास सहित सदस्य शामिल हुए। स्मारिका व पोस्टर विमोचन के पश्चात बाबा के भजनों और आरती के पश्चात बाबा के  जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

रिपोर्ट : रमेश बिस्सा, बीकानेर

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *