संकल्प यात्रा के जरिए नेता पहुंच रहे गांव-गांव, 200 सीटों पर चुनाव मैदान में ताल ठोकेगी
रमेश बिस्सा




बीकानेरNidarindia.com बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि इस बार राजस्थान में बसपा सभी २०० सीटों पर चुनाव मैदान में ताल ठोकेगी। इसमें 60 सीटों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। शुक्रवार को संकल्प यात्रा के साथ बीकानेर आए प्रदेशाध्यक्ष ने बातचीत में विधानसभा चुनावों को लेकर बसपा की तैयारी को लेकर बात की। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। भगवान सिंह ने कहा कि आज इस प्रदेश में अराजकता का माहौल है। यहां हर वर्ग त्रस्त है।
उन्होंने कहा कि आज जब चुनाव समीप आ गए तो प्रदेश के मुखिया फ्री राशन, फोन सहित कई तरह की रेवडियां बांट रहे है। साढ़े चार साल में सरकार को दलित, जरुरतमंद, गरीब तबका, किसान याद नहीं आए। उन्होंने सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि आज दलितों पर अत्याचार इस राज में बढ़े है, किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। पेपरलीक युवाओं के साथ छल हो रहा है, पूर्वी राजस्थान के 13 जिले पीने के पानी का संकट झेल रहे हैं। सरकार फ्री के नाम पर वाहा-वाही लूट रही है, लेकिन जिन तबकों के नाम पर यह दम भर रही है, उस तबके के लोगों की शिक्षा पर कभी सरकार ने ध्यान नहीं दिया, बच्चे पढ-लिख लेंगे तो अपने आप आगे बढ़ेंगे।
25 सीट आई तो बनेंगे किंग मेकर…
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यदि इस बार २५ सीओं पर बसपा जीती तो निश्चित है कि वो ही किंग मेकर होंगे। जहां पर बसपा को जनता का समर्थन मिलता रहा है। ऐसी विधानसभाओं में विशेष रूप से जनता में जा रहे हैं, लोगों को प्रदेश की कांग्रेस और केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के बारे में आगाह कर रहे हैं।


कांग्रेस के घर में ही कलह, तो बीजेपी में सीएम चेहरा तय नहीं
बसपा प्रदेशाध्यक्ष बाबा ने दोनों पार्टियों को घेरते हुए कहा कि इस बार चुनावों में इन दलों को मुंह की खानी पड़ेगी। चुटकी लेते कहा कि कांग्रेस तो अपने घर की कलह से बाहर नहीं आ पा रही है। सीएम और पायलट का विवाद जग जाहिर है, तो बीजेपी भी अब तक यह तय नहीं कर पाई है कि राजस्थान में वसुधरा राजे ही सीएम चेहरा होंगी, या कोई और…भगवान सिंह ने कहा ऐसे में दोनों पार्टियों की नाकामियों का फायदा बसपा को ही मिलेगा।
जनता के बीच पहुंच रहे है
बसपा प्रदेशाध्यक्ष भवानसिंह बाबा ने कहा कि सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता के बीच पहुंच रहे हैं। लोगों का स्नेह मिल रहा है, लोग परिवर्तन चाहते है। उन्होंने बताया कि कि यह यात्रा 16 अगस्त को धोलपुर से शुरू हुई थी, जो 29 अगस्त को जयपुर पहुंचकर समाप्त होगी। इस दौरान वो 11 सूत्री मुद्दो को लेकर धोलपुर, करौली, दौसा, भरतपुर, अलवर, सीकर, नीमका थाना, झुझुंनूं, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, पाली, अजमेर होते हुए अंतिम पडाव में जयपुर पहंचेंगे। इस यात्रा के जरिए जनता को जगाने का प्रयास किया जाएगा।
