क्राइम : एक राय होकर चोरों ने घर मं किया हाथ साफ, मामला दर्ज
बीकानेरNidarindia.com
मुक्ताप्रसाद थाने में चोरी एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी मुक्ता प्रसाद निवासी निशा सांखला पुत्री दीपसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सूरज, भंवरी, राहुल, जेठुराम ने एक राय होकर परिवादिया के घर में २३ अगस्त को चोरी की।
भ्रमण पथ पर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज
बीकानेर। बाइक चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। ताजा ममाला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी गोलछा चौक निवासी राकेश कुमार गोलछा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि २४ अगस्त को भ्रमण पथ के मुख्य प्रवेश द्वार से उनकी मोटरसाइकिल रात ८:३० से १०:१० के बीच कोई अज्ञात चुराकर ले गया।




निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को जबरन काम से रोका, प्लाट में जबरन घुसने का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में प्लाट में घुसकर मजदूरों के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी लाल गुफा रोड, गोगागेट निवासी दीन मोहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि मोहता सराय स्थित उनके प्लाट पर ६ अगस्त को छींपों की मस्जिद मैनसर वाली गली निवासी
मोहम्मद रफीक, इरफान खान, साहिल उर्फ पिन्टू ने जबरन प्रवेश किया और वहां निर्माण का कार्य कर रहे श्रमिकों को काम से रोका, परिवादी के साथ मारपीट की और उसके पीछे पत्थर फैंके।
आम रास्ता अवरूद्ध करने का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। आम रास्ता अवरूद्ध कर राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का एक मामला कोलायत थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर में सहायक अभियंता भैराराम गोदारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि महेन्द्र सिंह भाटी व करीब १०-१५ अन्य लोगों ने गडियाला से मंडाल चारणान व नगासर जाने वाली सडक़ पर जेसीबी से खाई खोदकर आम रास्ता को अवरूद्ध कर दिया और राजकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाया है।

