परविहन आयुक्त से मिले श्रमिक नेता किराड़ू
बीकानेरNidarinidia.com शहरी क्षेत्र में आबादी के लिहाज से ऑटो का परिमट स्कोप नहीं है। इस कारण परेशानी होती है। ऑटो चालकों की समस्या को लेकर शुक्रवार को इंटक नेता हेमंत किराड़ू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंंडल परिवहन आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी से जयपुर में मुलाकात की।




इस दौरान शिष्टमंडल ने बीकानेर बढ़ती आबादी नगर विकास न्यास क्षेत्र को देखते हुए ऑटो के परमिट स्कोप बढ़ाने के लिए मांग पत्र आयुक्त को सौंपा। आयुक्त ने इस संबंध में ऑटो चालकों के हित मेें जल्द ही निर्णय करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में जयपुर के अमर सिंह चौहान,किशोर सिंह,अब्दुल गफूर सुनिल सूरी शिष्टमंडल में शामिल रहे।
Post Views: 173
