सामूहिक अवकाश लेकर सड़कों पर उतरे नर्सेज, जयपुर के रामलीला मैदान के जुटे सैकड़ों - Nidar India

सामूहिक अवकाश लेकर सड़कों पर उतरे नर्सेज, जयपुर के रामलीला मैदान के जुटे सैकड़ों

सरकार को दिया आर-पार के आंदोलन का अल्टीमेटम, कल से देंगे राज्यव्यापी अनिश्चिकालीन धरना

जयपुर/बीकानेर Nidarindia.com
बीकानेर। नर्सेज का आंदोलन अब तेज होता जा रहा है। शुक्रवार को सैकड़ों की तादाद में नर्सेज ने जयपुर में हुंकार भरी।
बड़ी संख्या में नर्सेज सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में कूद पड़ें। अक्रोशित नर्सेज ने सवाई मानसिंह अस्पताल के मुख्य द्वार से रामलीला मैदान तक रैली निकाली। विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर जयपुर महासभा रखी। इस आंदोलन में बीकानेर जिले से भी बड़ी संख्या में नर्सेज सामूहिक अवकाश लेकर जयपुर पहुंचे है।

आम नर्सेज की सहमति से राज्य सरकार को आर.पार के आंदोलन का अल्टीमेटम दिया और सवाई मानसिंह अस्पताल के मुख्य द्वार पर शनिवार से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया। जयपुर में हुई आमसभा को प्रदेश के मुख्य वक्ताओं के साथ ही बीकानेर जिले से नर्सेज नेता श्रवण कुमार वर्मा, महिपाल चौधरी, रविंद्र विश्नोई, ज्योति पूनिया ने भी संबोधित किया।

यह मांगे रखी
संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार को अपना ११सूत्री मांग पत्र सौंपा इसमें मुख्य रुप से संविदा और निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद करने, समस्त संविदा कर्मियों को नियमित करने, उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ देने, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू,समयबद्ध पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर एएनएमएलएचवी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित मांगे शामिल है।

इन्होंने की अगुवाई
आंदोलनरत नर्सेज की अगुवाई संघर्ष समिति के संरक्षक आदराम चौधरी, सीताराम बंजारा, संघर्ष संयोजक श्रवण कुमार वर्मा, अब्दुल वाहिद, छोटूराम चौधरी, सुशील यादव, रविंद्र विश्नोई, ज्योति पूनिया, श्रवण विश्नोई, रामनिवास गोदारा, कपिल कटारिया और नर्सेज नेता महिपाल चौधरी, मुखराम बाना, सुनील सेन,गजराज जल, मंजीत, प्रेम विश्नोई, अमित वशिष्ठ, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र बिजारनिया हनुमान, गोवर्धन डेलु सहित नर्सेज नेताओ ने की।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *