बिजली संकट पर रोष: विधायक बिहारी बिश्नोई ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, बोले.आज किसानों त्रस्त है, फसलें जल रही है, - Nidar India

बिजली संकट पर रोष: विधायक बिहारी बिश्नोई ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, बोले.आज किसानों त्रस्त है, फसलें जल रही है,

सरकार पूरी बिजली देने का दम भरकर छल कर रही है, पत्रकारों से हुए रूबरू, देखें वीडियो 

बीकानेरNidarindia.com बिजली दरों में वृद्धि। किसानों की बिजली में कटौती। फ्यूल चार्ज सहित कई मुद्दों को लेकर आज नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई ने सरकार को आडे हाथों लिया।

 

बीकानेर में पत्रकारों के समक्ष बिश्नोई ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर किसानों छल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज बिजली के अभाव में काश्तकारों की फसलें जल रही हैं, जब उनको सबसे ज्यादा बिजली की दरकार है। तब उनके साथ खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे में अब सरकार कहां और मैन पॉवर कहा।

बिश्नोई ने कहा कि आज जब किसान को बिजली की सबसे ज्यादा जरुरत हैए तब प्रदेशभर में बिजली का संकट खड़ा हो रखा है। यह सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा उदाहरण है। विधायक ने कहा कि हालात यह है कि विद्युत निगम के अभियंता तक सरकार के रवैये से खफा हैए उन्हें भी अपने हक के लिए जयपुर में विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। तो गांवों में किसानों को बिजली के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। गांव.गांव में इन दिनों किसान विद्युत निगम के जीएसएस के आगे प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। इसके बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह तब है जब ऊर्जा मंत्री बीकानेर जिले के हैए पूर्व में भी यह विभाग बीकानेर के ही मंत्री के पास रहा है। किसानों की यह स्थिति केवल जिले में ही नहींए प्रदेशभर के किसान बिजली की कमी से जूझ रहे है।

विधायक ने रोष जताते कहा कि किसानों के आक्रोश की गूंज को विधानसभा तक ले गए है। लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हैए वो तो कुंभकरणी नींद में सो रही है। विधायक बिहारी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने कृषि कनेक्शन के बहाने भी 1600 करोड़ का गड़बड़झाला हुआ है।

अब तक 6 बार बढ़ाई बिजली की दरें

विधानसभा में 23 हजार 309 मेघावाट विद्युत क्षमता के साथ राजस्थान को विद्युत की दृष्टि से आत्मनिर्भर करने की घोषणा करने वाली सरकार ने अब तक 6 बार विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी की है। विधायक ने आरोप लगाया कि साढ़े चार साल तक औसतन 52 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज वसूलने वाली सरकार की ओर से 100 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली करने की घोषणा भी भ्रमित करने का प्रयास है।

विरोध प्रदर्शन है जारी

विधायक ने बताया कि किसानों को बिजली पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही हैए फसलें चौपट हो रही है। पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रत्येक उपखंड़वार विरोध प्रदर्शन कर रही है। यह आंदोलन लगतार जारी रहेगा। इसमें जीएसएस का घेरावए अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया जाएगा।

वर्तमान में सात यूनिट बंद

विधायक ने कहा कि वर्तमान में पीक ऑवर्स में प्रदेश में बदतर स्थिति हैै। बिजली की डिमांड 16500 मेगावाट तक पहुंच गई हैए वहीं विद्युत उपलब्धता महज 13 से 14 हजार मेगावाट है। इसका सबसे बड़ा कारण सरकार की अकर्मण्यता हैए जिससे कोटाए सूरतगढ़ए छबड़ा व कालीसिंध पॉवर प्लांट की 2740 मेगावाट क्षमता वाली सात यूनिट को कोयले की कमी व तकनीकी रखरखाव के अभाव में बंद हो गई है। बिहारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार बिजली के बहाने महंगी बिजली खरीदकरए संस्थागत भ्रष्टाचार कर रही है। इस षडयंत्र के कारण विद्युत कटौती से प्रदेश का आम उपभोक्ता का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

प्रदेश के 1 करोड 39 लाख उपभोक्ता परेशान

बिश्नोई ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश के 1 करोड़ 39 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को महंगी दरों पर बिजली देकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। वर्ष 2021 में 13 हजार 793 करोड़ तक की महंगी बिजली विद्युत कंपनियों से खरीदी। इसका परिणाम आज सामने है। विधायक बिहारी ने सीएम गहलोत को घेरते हुए कहा कि जब कोयले का संकट हैए तो इसको देखते हुए केन्द्र सरकार ने राज्यों को 6 प्रतिशत तक विदेश से कोयला खरीद करने की अनुमति दे रखी है। इसी की आड़ में प्रदेश की गहलोत सरकार फिर से महंगा कोयला खरीद रही है। पहले भी राज्य सरकार ने एक्ट की अवहेलना करते हुए अडानी समूह से करीब 1042 करोड़ का 5.79 लाख मीट्रिक टन कोयला 18 हजार रुपए प्रति मीट्रिक टन की लागत से एकल निविदा में खरीदा है। प्रेसवार्ता में देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *