राजनीति : कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रों में टिकट के दावेदारों से आवेदन मांगे... - Nidar India

राजनीति : कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रों में टिकट के दावेदारों से आवेदन मांगे…

पश्चिमी से 11 और पूर्व से 19ने जताई दावेदारी, सबसे अधिक लूणकरणसर में सबसे ज्यादा 20 दावेदार…

बीकानेरNidarindia.com आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सगर्मियां बढऩे लगी है। कांग्रेस पार्टी ने टिकटों के दावेदारों से आवेदन मांगे है। यह प्रक्रिया ब्लॉक स्तर की बैठकों मेें चल रही है। अब तक पश्चिमी विधानसभा में डॉ.बीडी कल्ला सहित ११ नेता अपनी दावेदारी जता चुके हैं, वहीं बीकानेर पूर्व में 19 जनों ने अपनी दावेदारी जताई है। इसमें शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व मेयर मकसूद अहमद भी शामिल है। पश्चिमी में अब तक अरूण व्यास, गोपाल पुरोहित, मजीद खोखर, रवि पुरोहित, सुभाष स्वामी भी अपनी दावेदारी पेश कर चुके है।

बीकानेर पूर्व विधानसभा के ए-ब्लॉक में हुई मीटिंग के साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र में अब तक टिकट के 19 दावेदार सामने आ चुके हैं। पहले सामने आए 16 दावेदारों के बाद अब शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व मेयर मकसूद अहमद एवं सलीम सोढ़ा ने भी टिकट के लिए आवेदन किया है। ऐसे में अब तक जिले में जिन छह विधानसभा क्षेत्रों के दावेदार सामने आए है। उनमें लूणकरणसर में सबसे ज्यादा 20 है। बीकानेर पूर्व कमोबेश उसके बराबर ही है। दूसरी ओर बीकानेर पश्चिम विधानसभा में भी कई नए दावेदारों ने अपने आवेदन दिए हैं। इनमें अरूण व्यास, गोपाल पुरोहित, अब्दुल मजीद खोखर, रवि पुरोहित और सुभाष स्वामी शामिल हैं। ऐसे में पश्चिम विधानसभा के लिए भी अब तक 11 दावेदार सामने आ चुके हैं।


सामने आए प्राथमिक दावेदार…
आज हुई मीटिंगों के साथ ही बीकानेर में अब तक छह विधानसभा क्षेत्रों के प्राथमिक दावेदार सामने आ चुके हैं। खाजूवाला की मीटिंग कल होगी।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की पार्टी पारदर्शिता से कार्य कर रही है पहली बार है की ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से आवेदन हर उस व्यक्ति से स्वीकार करने के निर्देश दिए है, जो कांग्रेस से चुनाव लडना चाहता है ।पार्टी का टिकट मांगना सबका हक है लेकिन जिस किसी भी व्यक्ति को पार्टी प्रत्याशी बनाए हमारा फर्ज है की हम उसके साथ मिलकर पार्टी को जिताए।

आज ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा और ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा को पूर्व विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।

देखें कहां कितने दावेदार…
बीकानेर पश्चिम : डॉक्टर बुलाकीदास कल्ला, अब्दुल मजीद खोखर, नितिन वत्सस, गुलाम मुस्तफा, राजकुमार किराडू, गोपाल पुरोहित, आनंद जोशी, अरुण व्यास, रवि पुरोहित, भीखाराम कडेला, सुभाष स्वामी।
बीकानेर पूर्व : यशपाल गहलोत, बाबू जयशंकर जोशी, मकसूद अहमद, वल्लभ कोचर, शांतिलाल सेठिया, शशिकांत शर्मा, सुनीता गौड़ , गजेंद्र सिंह सांखला, सुमित कोचर, अमीन साह, सलीम क्लर, संजय आचार्य, गुलाम मुस्तफा, आनंद सिंह सोढा, नागेंद्र पाल सिंह शेखावत, मनोज विश्नोई, शिवरी चौधरी, कर्नल शिशुपाल सिंह, मोहम्मद सलीम सोढा।
नोखा : रामेश्वरलाल डूडी
कोलायत : भंवरसिंह भाटी
श्रीडूंगरगढ : मंगलाराम गोदारा, हरिराम बाना, मूलाराम भादू, तुलछीराम गोदारा, सूरजाराम भुंवाल, मुनीराम दुसाद।
लूणकरणसर : वीरेंद्र बैनीवाल, डॉ. राजेंद्र मूँड, सुशीला सिंवर, दीपा गोदारा, रायसिंह गोदारा, गोविन्दराम गोदारा, तेजाराम धतरवाल, बृजलाल गोदारा, मुखराम धतरवाल सहित 20 आवेदन।

स्क्रीनिंग कमेटी एक-एक प्रत्याशी तय करेगी

ब्लॉक कमेटी में लिए गए ये आवेदन जिला कमेटी के पास जाएंगे। वहां इनकी छानबीन होगी। इस छानबीन के बाद प्रदेश की ओर से बनाई गई दो सदस्यीय कमेटी को आवेदन सौंपे जाएंगे। बीकानेर जिले के लिए हरीश चौधरी और रघुवीर मीणा को इस कमेटी में शामिल किया गया है। इन दो सदस्यों की कमेटी पूरी स्क्रूटनिंग करके एक पैनल के रूप में प्रदेश चुनाव समिति के सामने जिलों का पैनल रखेगी। प्रदेश चुनाव समिति के हाथों से गुजरते हुए हर सीट के लिए अधिकतम तीन-तीन दावेदारों का पैनल बन जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी इनमें से एक-एक प्रत्याशी तय करेगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *