जयपुर डेस्कNidarindia.com मौसम ने एक बार फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। उमस भरी गर्मी के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ी इलाकों में अभी तेज बारिश का सिलसिला चल रहा है। तो राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में कही तेज और कहीं हल्की बारिश के आसार बढ़ गए है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज 21 अगस्त को हल्की बारिश होने की उम्मीद है। वहीं मंगलवार और बुधवार को झमाझम बारिश के साथ बिजली कडक़ने की संभावना है।
राजस्थान में भी कई जिलों में आसार
वहीं राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश की संभवाना बताई जा रही है। इसमें जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़,पाली सहित कई क्षेत्रों में बिजली कडक़ने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
यहां भारी बारिश…
उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर चल रहा है। इसकी वजह से हालात खराब हैं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी कर रखा है। उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदियां नाले उफान पर है।
यूपी में बारिश का दौर…
उत्तर प्रदेश में भी बीते कुछ दिनों से हल्की बारिश का सिलसिला चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। गौरतलब है कि यूपी में बीते दिनों तापमापी में पारा 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इस कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था। हरियाणा में भी मानसून की बारिश का दौर चल रह है।
मध्य प्रदेश में भी बारिश हो रही है। रविवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। आगामी दिनों में कई जिलों में बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।