रेलवे : गोगामेडी मेले के लिए चलेगी चार स्पेशल ट्रेनें , मिलेगी यात्रियों को राहत - Nidar India

रेलवे : गोगामेडी मेले के लिए चलेगी चार स्पेशल ट्रेनें , मिलेगी यात्रियों को राहत

बीकानेरNidarindia.com हनुमानगढ़ के गोगामेडी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे चार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। साथ ही श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन एक माह के लिए गोगामेडी में अस्थाई ठहराव भी करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04731 रेवाडी-गोगामेडी मेला स्पेशल ट्रेन 04 से 11सितम्बर तक 08 ट्रिप तक रेवाडी से शाम 06:00 बजे प्रस्थान कर रात 10:00 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04732,गोगामेडी.रेवाडी मेला स्पेशल 04 से 11 सितंबर तक (08) ट्रिप तक गोगामेडी से रात 11:20 बजे रवाना होकर सुबह 05:10 बजे रेवाडी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04733, रेवाडी-गोगामेडी मेला स्पेशल 05 से 12सितंबर तक 08 ट्रिप तक रेवाडी से सुबह 06:05 बजे रवाना होकर 10:15 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04734, गोगामेडी.रेवाड़ी मेला स्पेशल 05 से 12 सितंबर तक 08 ट्रिप तक गोगामेडी से 11:35 बजे रवाना होकर शाम 04:30 बजे रेवाडी पहुंचेगी।

सादुलपुर-गोगामेडी-मेला स्पेशल 30 अगस्त से
टेऊन संख्या 04735, सादुलपुर.गोगामेडी मेला स्पेशल 30 अगस्त से 15 सितंबर तक (17 ट्रिप) तक सादुलपुर से 12:00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 01:25 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार टेऊन संख्या 04736, गोगामेडी.सादुलपुर मेला स्पेशल 30 अगस्त से 15 सितंबर तक (17 ट्रिप) तक गोगामेडी से दोपहर 02:30 बजे रवाना होकर 03:55 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04737, सादुलपुर.गोगामेडी मेला स्पेशल 31अगस्त से 16 सितंबर तक (17 ट्रिप) तक सादुलपुर से मध्यरात्रि 12:05 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 01:30 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। वही ट्रेन संख्या 04738, गोगामेडी.सादुलपुर मेला स्पेशल 31 अगस्त से 16 सितंबर तक (17 ट्रिप) तक गोगामेडी से 04:50 बजे प्रस्थान कर 06:00 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-का होगाअस्थाई ठहराव

लोगों की सुविधा की देखते हुए रेलवे न ट्रेन संख्या 14701, श्रीगंगानगर.बान्द्रा टर्मिनस 29 अगस्त से 28 सितंबर तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी यह गोगामेडी स्टेशन पर 02:04 बजे आएगी और 02:06 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन 28 अगस्त से 27 सितंबर तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और गोगामेडी स्टेशन पर मध्य रात्रि 12:26 बजे आएगी और 00:28 बजे प्रस्थान करेगी।

यह ट्रेनें होगी आंशिक प्रभावित

मेला स्पेशल के कारण कई ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित होंगी। इस दौरान ट्रेन संख्या 04351, दिल्ली-हिसार स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त से 15 सितंबर तक सादुलपुर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेनें संख्या 04352, हिसार-दिल्ली स्पेशल 31 अगस्त से 16 सितंबर तक हिसार-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04367/04368, रेवाडी-हिसार-रेवाडी स्पेशल टेऊन 30 अगस्त से 15 सितंबर तक सादुलपुर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *