बीकानेर : मोटिवेशनल गुरू पांडे बोल-भ्रष्ट व्यवस्था किसी देश को ऊंचाई तक जाने ही नहीं देगी, - Nidar India

बीकानेर : मोटिवेशनल गुरू पांडे बोल-भ्रष्ट व्यवस्था किसी देश को ऊंचाई तक जाने ही नहीं देगी,

 तकनीकी विश्वविद्यालय में दिया व्याख्यान] विद्यार्थियों को बताए व्यापार के गुर

बीकानेरNidarindia.com बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में सोमवार को लेखक, मोटिवेशनल गुरू यशवंत पांडे विद्यार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने विश्वविद्यालय के सेमिनार कक्षा में बीटेक के विद्यार्थी और एमबीए के विद्यार्थियों के बीच में अपने अनुभव साझा किए।

पांडे स्टेप बाय स्टेप तरीके से विद्यार्थियों को व्यापार की सफलताओं के रहस्य के बारे में बताया। साथ ही जीवन में जो चुनौतियां हैं उनका डटकर मुकाबला करना संभव है, यह भी बताया। यशवंत पांडे कहा कि भ्रष्ट व्यवस्था किसी भी देश को ऊंचाई पर जाने ही नहीं देगी। संघर्ष से जो नहीं कतराता है, उसकी समृद्धि को कोई भी नहीं रोक सकता। समृद्धि का मतलब चहुमुखा विकास है ना कि केवल आर्थिक सफलता। जंगलराज में लोग प्रतिस्पर्धा करते हैं और सभ्य समाज में कॉर्पोरेशन। कार्यक्रम के अंत में कुलपति डॉक्टर अमरीश विद्यार्थी ने संदीप पांडे को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम का प्रबंध डॉ. रूमा भदोरिया और अनु शर्मा ने किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *