खेल : हर्ष की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता 27 से, पुष्करणा स्टेडियम में अंडर 14 आयु वर्ग के खिलाड़ी दिखाएंगे जुनून - Nidar India

खेल : हर्ष की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता 27 से, पुष्करणा स्टेडियम में अंडर 14 आयु वर्ग के खिलाड़ी दिखाएंगे जुनून

बीकानेर NIdar india.com फुटबॉल खेल में बीकानेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले दिवंगत विजय शंकर हर्ष (माई डियर) की याद एक बार फिर से ताजा होगी।

मास्टर उदय क्लब और क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र इसकी पहल करने जा रहा है। हर्ष की स्मृति में पुष्करणा स्टेडियम 27 से 29 अगस्त तक अंडर-14 आयुवर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। इसको लेकर रविवार को तैयारी बैठक रखी गई। इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि  फुटबॉल प्रतियोगिता दिवंगत विजय शंकर हर्ष को समर्पित की जाएगी।  गौरतबल है कि बीते दिनों बारिश के कारण हर्ष का मकान ढह गया था, मलबे में दबने से उनकी आकस्मिक मौत हो गई थी।

फुटबॉल कोच नारायण बिस्सा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सचिव चंदन बोहरा व वरूण नारायण को बनाया गया है। विजेता व उप विजेता, प्रतियोगिता में श्रेष्ठ गोलकीपर, सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा।

सभी खिलाड़ियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड साथ में लाना आवश्यक होगा। ला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष अमित व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में टीम के प्रवेश की अंतिम तारीख 25 अगस्त रखी गई है। सभी टीमों को 25 तारीख तक फॉर्म जमा करवाना आवश्यक है।

बैठक में कन्हैयालाल रंगा, दुर्गा प्रसाद रंगा, शंकर पुरोहित, संतोष कुमार रंगा, गोवर्धन व्यास, कंवरलाल, सुरेश, महेश बोहरा, शंकर बोहरा, भंवरलाल बोहरा, पंड़ित महेन्द्र व्यास, श्याम हर्ष, नारायण सुथार, पंकज सुथार, मुकेश व्यास, आशुतोष पुरोहित, उमेश पुरोहित, नरेंद्र नारायण, गजेन्द्र सिंह, बालमुकुंद, बृजमोहन, गौतम बिस्सा, सोनु, जागा, भविष्य देवांश, रामेश्वर, लाला आदि उपस्थित रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *