कर्मचारी संगठन की मांग, करंट से मरने वाले कर्मचारियों को शहीद और उनकी पत्नियों को वीरांगना का दर्जा दिया जाए




बीकानेरNidarindia.com वे लोगों के घरों तक उजाला पहुंचाते समय मौत के अंधेरे में खो गए। ऐसे कार्मिकों की फेहरिस्त लंबी है, जो दूसरों के घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए खंभों पर चढ़ते थे। इस दौरान 11 केवी लाइनों के चपेट में आकर काल के ग्रास बन गए। संसाधनों का अभाव रहा होगा कि वे कार्मिक अपने परिवार को छोडक़र हमेशा के लिए दूसरे जहां में चले गए।
कभी नहीं भुलाने वाला दर्द उनके परिवार के सामने रह गया। किसी के पति तो किसे के पिता वो सम्मान हासिल नहीं कर पाए जिसके वो असल में हकदार थे। ऐसे कर्मचारियों को जोधपुर विद्युत वितरण निगम कर्मचारी मजदूर संघ नमन करते हुए शनिवार को मरणोपरांत सम्मान दिया है। ताकि दिवंगत कार्मिकों के परिवार को थोड़ा सम्बल मिल सके।
वो सात कार्मिक जिन्हें करंट लील गया…
ड्यूटी के दौरान 11 केवी लाइन के करंट लगने से जीवन खाने वाले सात कार्मिकों को संगठन सम्मान दिया। यह वो कार्मिक है जो बीते वर्षों में मौत के अंधेरे में खो गए। इनमें कृष्णकुमार-गोगामेडी, राजेश-डब्बवाली, राधेश्याम-पदमपुर, विनोद कुमार-रतनगढ़, बरकतखान-सूरतगढ़, राजेशकुमार-छत्तरगढ़, खुमानसिंह-कोलायत शामिल है।


शहीद का मिले दर्जा, तो पत्नियां कहलाए वीरांगना…
जोधपुर विद्युत वितरण निगम कर्मचारी मजदूर संघ ने शनिवार को अपना स्थपना दिवस मनाया। इस समारोह में कर्मचारी नेताओं-अतिथियों ने ऐसे दिवंगत कर्मचारियों की पत्नियों का सम्मान किया। इसके साथ ही मांग उठाई कि उन कर्मचारियों ने देश-समाज के लिए अपनी जान दी है। उनकी विधवाओं को वीरांगना का दर्जा दिया जाना चाहिए। कर्मचारी शहीद कहलाए।
सम्मेलन में उठे कई मुद्दे…
कार्यक्रम में अधीशासी अभियंता बीआर रंजन, मुख्य लेखाकार राजेंद्र राजपुरोहित, रामकुमार व्यास, महेश व्यास, राजेश आचार्य, नरसिंह महाराज, गोपी किशन गहलोत आदि कि मौजूदगी में हुए सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि 1995 में लगे हुए कनिष्ठ लिपिक उनकी रिवाईज डीपीसी 2002 से लगाकर अब तक तकनीकी कर्मचारियों के प्रमोशन अटके पड़े है। साथ ही बीकानेर में बिजली आपूर्ति कर रही निजी कंपनी को लेकर भी संगठन के पदाधिकारियों ने विरोध जताया। संगठन के रामकुमार व्यास ने पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला पर भी निशाना साधा।
कर्मचारियों का सम्मान :
कार्यक्रम के दौरान संगठन ने सेवानिवृत हो चुके 12 कर्मचारियों और उत्कृष्ट कार्य के लिए 12 सेवारत कार्मिकों का सम्मान किया। इस मौके पर विद्युत निगम पैनल के दो अधिवक्ताओं का भी सम्मान किया।
स्थापना दिवस के मौके पर बीकानेर, जैसलमेर,बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर से आए संगठन के सदस्यों ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में अशोक जोशी,दिनेश जनागल, मनोज रंगा, शांतिलाल,जिला अध्यक्ष राजेश आचार्य ने विचार रखे।
