क्राइम : नाबालिग को भगाकर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार, चार माह से चल रहा था फरार, 25 हजार रुपए का ईनाम था घोषित - Nidar India

क्राइम : नाबालिग को भगाकर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार, चार माह से चल रहा था फरार, 25 हजार रुपए का ईनाम था घोषित

बीकानेरNidarindia.com जसरासर पुलिस ने चार माह से फरार चल रहे एक ईनाम आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी चार माह पूर्व जसरासर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को भगाकर ले गया था और तब से ही फरार चल रहा था। इस प्रकरण में उच्च न्यायालय में हैवियस कापर्स लगी हुई थी।

यह है मामला…
एक परिवादी ने 30 मार्च को थाने में उपस्थित होकर इस संबंध में रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसकी नाबालिग बहिन बिना बताए घर से चली गई जिसको अपनी रिश्तेदारों में खौजा लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर अनुसंधान सहायक उपनिरीक्षक भागीरथ राम सौंपा गया था। नामजद आरोपी की पुलिस ने तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी लालमदेसर छोटा निवासी पप्पूराम पुत्र आसूराम नायक उम्र 24 साल पर 25000 रुपए का ईनाम घोषित कर दिया।

कई राज्यों में शुरू की तलाशी…
पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अलग अलग टीमें गठित कर जांच शुरू की गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपी की तलाश महाराष्ट्र, गुजरात, उतरप्रदेश में शुरू की, साथ ही राजस्थान में बीकानेर, नागौर,चूरू, सीकर, जोधपुर, जयपुर, पाली में हर संभावित स्थानो पर तलाश की। इस मामले में करीब 300 लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपी पप्पूराम व नाबालिग बालिका को बीकानेर में रामप्रताप बस्ती में देखने की सूचना मिली।

इस पर थाना अधिकारी जसवीर कुमार ने अपनी टीम के साथ दो दिन तक रामपुरा बस्ती, मुक्ता प्रसाद, बिछवाल क्षेत्र में अलग टीमें गठित कर तलाशी शुरू की गई तो आरोपी पप्पूराम नाबालिग लडक़ी को लेकर पैदल ही शोभासर-कानासर की ओर जाने की सूचना मिली, तो पुलिस ने पैदल ही करीब १५० खेतों में सर्च किया। इस कड़ी मेहनत के बाद पुलिस दस्तयाब कर नाबालिग बालिका को बालिका गृह भिजवाया। साथ ही आरोपी के खिलाफ भादस व पोक्सो एक्ट प्रमाणीत पाए जाने पर गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया।

यहां काटी फरारी…
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने नाबालिग लडक़ी को लेकर नेपाल, मुम्बई, नागपुर, दिल्ली और बीकानेर में फरारी काटी है। आरोपी शातिर किस्म का है जो हिन्दी व राजस्थानी भाषा के अलावा पंजाबी, गुजराती व नेपाली भाषा भी आसानी बोलता है।

यह टीम रही सक्रिय
ईनामी आरोपी को पकडऩे में थानाधिकारी जसवीर कुमार, सहायक उपनिरीक्षक भागीरथ राम, सतीश कुमार,जयपाल,शिवप्रकाश, रूघवीर,कैलाश,किसनाराम,सुनिता,अजय कुमार के साथ ही पुलिस लाइन के भंवर लाल और बीकानेर साइबर सैल से दिलीप सिंह ने भागीदारी निभाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *