बीकानेर : ख्यातिनाम लेखक यशवंत पांडे ने साझा किए अनुभव, विद्यार्थियों से हुए रूबरू - Nidar India

बीकानेर : ख्यातिनाम लेखक यशवंत पांडे ने साझा किए अनुभव, विद्यार्थियों से हुए रूबरू

 जिज्ञासाओं को किया शांत, कलक्टर से की शिष्टाचार भेंट

बीकानेरNidarindia.com ख्यातिनाम लेखक,विचारक और उद्यमी यशवंत पांड़े रविवार को बीकानेर में विद्यार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा किए। बीकानेर में इसके लिए सेतु बनी मानव चेतना जागृति प्रन्यास। पांडे ने विद्यार्थियों के सामने अपने जीवन के अनुभव रखें और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यक्रम में दिनेश गुप्ता, दामोदर तंवर प्रसिद्ध नृत्यांगना वीणा जोशी,तबला वादक नवरतन जोशी, तेजस जोशी विनीत वर्मा,पंकज अग्रवाल,गणेश दास व्यास, उत्तम किराडू,अंकुर पुरोहित सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।

कलक्टर से की शिष्टाचार भेंट
पांडे ने इस दौरान जिला कलक्टर से एक शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और माधवी कलाल को पांडे ने अपनी पुस्तक सेल्समैन की चुनौतियां भेंट की। यह पुस्तक लाइफ ऑफ सेल्समैन का दूसरा भाग है। इस मौके पर जिला कलक्टर ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यशवंत पांडे ने कहा कि वो बीकानेर की भूमि को नमन करते है। बीकानेर संपूर्ण तपोभूमि है जहां सभी विषयों के गहरे मर्मज्ञ विराजमान है मानव चेतना प्रन्यास के अधिष्ठाता आचार्य राजेंद्र जोशी ने बताया कि बीकानेर तकनीकी महाविद्यालय में सोमवार को यशवंत पांडे का व्याख्यान होगा। को बीकानेर तकनीकी महाविद्यालय में श्री यशवंत पांडे जी का एक व्याख्यान होगा
भवदीय

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *