बीकानेर : आंखें दिखाने लगी है बिजली, उदासीनता राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम करें, - Nidar India

बीकानेर : आंखें दिखाने लगी है बिजली, उदासीनता राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम करें,

भुगत रहे शहरवासी, कई बार गुल हुई बिजली

बीकानेरNidarindia.com करे कोई भरे, भरे कोई। यह कहावत विद्युत प्रसारण निगम पर इन दिनों सटीक बैठती है। जहां पर उदासीनता का यह आलम है कि घंटों तक शहर की बिजली गुल हो जाती है, फिर भी कोई कारण बताने वाला नहीं है। असल में बीत दो दिनों से राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के ग्रिड सबस्टेशन में चल रही लापरवाही के चलते बीकानेर शहर के उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

छुट्टी के दिन रविवार रात 3 बजे से ही बिजली गुल होने से लोगों की नींद उड़ गई। घंटों तक आधे से भी ज्यादा शहर की बिजली गुल रही। वहीं आज दिन में भी बिजली की आंख मिचौली चलती रही। तीन बार गुल हुई बिजली ने लोगों को उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर कर दिया।

प्रसारण निगम के जयपुर रोड स्थित 400 केवी जीएसएस से शुक्रवार को शाम 5 बजे अचानक तीन चौथाई शहर की बिजली बन्द हो गई। बताया जा रहा है कि जीएसएस के जम्पर के फेल होने से शहर में रात साढ़े 10 बजे तक बिजली गुल रही। इस दौरान उपभोक्ता लगातार फोन कर बिजली सुचारू होने के बारे में जानकारी लेते रहे। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

इसी तरह शनिवार की रात 3 बजे 400 केवी जीएसएस के लाइन आइसोलेटर में समस्या आने से अचानक बिजली गुल हो गई जो रविवार सुबह साढ़े 8 बजे चालू हो सकी। रविवार को ही ओवरलोडिंग व 220 केवी जीएसएस में टिपिंग होने से दोपहर ढाई बजे दो तिहाई शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई जो आधे घंटे बाद सुचरू हो पाई। रविवार को ही 400 केवी जीएसएस में ओवरलोडिंग के कारण 5 बजकर 20 मिनिट पर पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बन्द हो गई। करीब 5.45 बजे शहर के कुछ हिस्सो में बिजली चालू हो पाई, पूरे शहर में 6.35 बजे बिजली बहाल हो पाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *