नगर निगम : यूडीएच के लाखों बकाया, तीन कॉपलेक्स किए सीज,अवैध निर्माण पर भी गाज - Nidar India

नगर निगम : यूडीएच के लाखों बकाया, तीन कॉपलेक्स किए सीज,अवैध निर्माण पर भी गाज

बीकानेरNidar India.com अवैध निर्माण और यूडीएच (नगरीय विकास कर) के बकायादारों पर शिकंजा कसने के लिए नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार को निगम के दस्ते ने कार्रवाई करते हुए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सात भवनों को सीज किया है। नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा के निर्देश पर कार्रवाई की गई। इसमें तीन व्यवसायिक कॉम्लेक्स हैं, जिनमें यूडीएच टैक्स बकाया पड़ा है।

चार भवनों के निर्माण को लेकर निगम से कोई स्वीकृति नहीं होने के कारण उन्हें सीज किया गया है। नगर निगम की सचिव हंसा मीणा के नेतृत्व में सुबह से ही नगर निगम का अमला एक्शन में आ गया। अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की गई। एक के बाद एक जगह हुई कार्रवाई से लोग सकते में आ गए। निगम दस्ते में पुलिस जाब्ता भी मौजूद था।

इनमें लाखों का यूडीएच बकाया

तोलियासर भैरव मंदिर के समीप स्थित बिन्नाणी बिल्डिंग परिसर में सागर प्लाजा शॉपिंग सेन्टर प्रा.लिमिटेड को सीज किया गया है। निगम सचिव के अनुसार सागर शॉपिंग सेन्टर में नगरीय विकास कर की 23 लाख 6 हजार 91 रुपए की राशि बकाया चल रही है। इसके लिए पूर्व में नोटिस भी दिया गया था, लेकिन संस्थान के संचालकों ने गंभीरता से नहीं लिया इस कारण आज बिल्डिंग को सीज किया गया है।

यहां भी हुई कार्रवाई

केईएम रोड स्थित व्यवसायिक कॉम्पलेक्स सरावगी मैंशन में भी 7 लाख 71 हजार 111 रुपए का यूडीएच बकाया चल रहा था। बार-बार नोटिस देने के बाद भी संचालकों ने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में निगम ने कार्रवाई करते हुए आज इस कॉम्पलेक्स को सीज कर दिया है। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित पार्वती कॉम्पलेक्स को सीज किया गया है। इस कॉम्पलेक्स मेें 7 लाख 53 हजार 884 रुपए की रकम बकाया चल रही थी।

अवैध निर्माण के चलते चार सीज

नगर निगम से स्वीकृति लिए बिना भवनों का निर्माण करने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। शुक्रवार को निगम की टीम ने ऐसे चार भवन सीज किए है। जानकारी के अनुसार अणचाबाई अस्पताल के पास राजीव गांधी मार्ग की ओर जाने वाले मार्ग पर निर्माणधीन एक भवन को सीज किया गया है। निगम प्रशासन ने बताया कि उक्त भवन निर्माण की किसी तरह की स्वीकृति नहीं थी। इसके लिए पूर्व में नोटिस भी दिया गया था।

इसी तरह पुरानी जेल रोड स्थित आर्य समाज ट्रस्ट के एक निर्माणाधीन भवन को सीज किया गया है। इस भवन निर्माण भी निगम से स्वीकृति नहीं थी। इसे अवैध घोषित करते हुए सीज कर दिया गया है। गंगाशहर में दो भवनों को सीज किया गया है जिनके निर्माण की अनुमति नहीं थी। इसमें बाबा रामदेव मंदिर रोड पर निर्माणाधीन भवन और गंगाशहर के करनाणी मोहल्ले में निर्माणाधीन बिल्डिंग को भी सीज किया गया है।

यह टीम रहीे सक्रिय

नगर निगम की टीम में सचिव हंसा मीणा, लिपिक गणेशाराम भाकर, होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज सहित स्टाफ शामिल रहा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *