बीकानेरNidarindia.com स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को शिक्षण संस्थाओं में भी धूम रही। इस मौके पर रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ तिलक नगर स्थित शिक्षांतर पब्लिक स्कूल में कांग्रेस पार्टी के नेता अरविन्द मिढ्ढा ने झण्डा फहराया। इस मौके पर उन्होंने आजादी के लिए अपना बलिदान करने वाले सपूतों का स्मरण किया।





स्कूल में आजादी के इस पर्व पर छोटे छोटे बच्चों ने देशभक्ति के जज्बे साथ रंगारंगा प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 300 बच्चे, सभी शिक्षकों ने भागीदारी निभाई। स्कूल के प्रिंसिपल अशोक चौधरी ने अतिथियों का अभिनंदन किया। इस मौके पर मिढ्ढा ने अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मोहब्बत अली तंवर,ए प्रेम रतन जोशी “पट्टू जोशी” और पूर्व पार्षद कांग्रेस पार्टी के नेता गजानंद शर्मा को भी सम्मानित किया गया ।
इस समारोह में स्कूल प्राचार्य लीला दीदानिया, स्कूल स्टाफ पूजा शेखावत, सेजल कंवर, कमल प्रजापत, जया चौधरी, रेणु शेखावत, दीपक राठौड, रंजना मैडम के साथ सीता राम, मोहन राम, जेके स्वामी, संजू निहालिया और किशन दान चारण ने भागीदारी निभाई।


 
	
	
	
	 
				 
													




