बीकानेर : टमाटर के तेवर ढीले, तो प्याज के तीखे, दो सौ रुपए का आंकड़ा छूकर टमाटर अब 100 पर लौटा... - Nidar India

बीकानेर : टमाटर के तेवर ढीले, तो प्याज के तीखे, दो सौ रुपए का आंकड़ा छूकर टमाटर अब 100 पर लौटा…

रमेश बिस्सा
बीकानेरNidarindia.com भोजन की थाली से बीते दिनों टमाटर गायब हो गया था। वजह थी आसमान छूते दाम। चार दशक के इतिहास में टमाटर के दाम दो सौ रुपए का आंकड़ा पार गया था। एक पखवाड़ा बीतने के बाद अब धीरे-धीरे टमाटर फर्श पर आ रहा है। तीखे हुए तेवर अब ढीले पड़ रहे हैं। मंगलवार को बीकानेर की सब्जी मंडी में टमाटरों के खुदारा दाम ९० से100 रुपए किलो तक आ गए। हलांकि आम आदमी की पहुंच से तो अभी भी टमाटर दूर है। फिर भी बाजारों में आवक बढ़ गई है। आने वाले दिनों में इसके दाम लुढक कर और नीचे आने की उम्मीद जताई जा रही है। बीते दिनों के मुकाबले इसके दाम आधे रह गए है।

15 टन की आवक…
दाम गिरने के साथ ही बाजारों में भी टमाटरों की आवक बढ़ गई है। सब्जी के थोक व्यापारी संजय रूपेला की माने तो अब नासिक के नारायणा गांव से टमाटर की आवक होने लगी है। वर्ततान में 15 से 16 टन की आवक हो रही है। इतनी ही खपत भी हो रही है। आने वाले दिनों इसके दाम में और गिरावट आएगी। साथ ही आवक भी 25 टन तक पहुंच जाएगी।

अब प्याज में आया उछाल…
बाजारों में इन दिनों प्याज के दामों में एक बार फिर से उछाल आ रहा है। सब्जी व्यापारियों के अनुसार इन दिनों प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को प्याज के दाम खुदारा बाजार में ३५ से ४० रुपए तक पहुंच गए हैं। बीतें दिनों 20 से 25 रुपए थे। प्याज की आवक फिलहाल 35 से 40 टन हो रही है। लेकिन महाराष्ट्र में अधिक बारिश के कारण दामों में उछाल आने की संभावना है। इसके अलावा लौकी खुदरा में 30 रुपए, ककड़ी 40, शिमला मिर्च 80 रुपए, काकडिय़ा 20 रुपए तक पहुंच गए है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *