बीकानेरNidarindia.com सर्व समाज की जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 15 अगस्त को किराड़ूओं की बागेची में होगी। इसको लेकर तैयारियां परवान पर है। शुक्रवार को प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन सीओ सिटी हिमांशु शर्मा ने किया। आयोजन कर्ताओं ने सीओ सिटी को प्रतियोगिता में आने का निमंत्रण भी दिया।




प्रतियोगिता को लेकर कमेटी के सरजू पुरोहित, रामचंद्र ओझा( गजिया महाराज) एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित, सन्नी उपाध्याय रवि पुरोहित, राहुल नारायण, वाईएनपी जिम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, सचिव एडवोकेट कपिल नारायण, सह सचिव तनुज हर्ष आदि मौजूद रहे।
Post Views: 96
