बीकानेर.जयपुरNidarindia.com बाल तस्करी की आशंका में जयपुर रेलवे सुरक्षा बल ने गुरुवार को जियारत एक्सप्रेस ट्रेन से चार बच्चों को बरामद किया है। साथ ही उनको यहां तक लाने वाले एक व्यक्ति को पकडक़र जीआरपी के हवाला किया है। आरपीएफ की टीम जयपुर थाना प्रभारी नरेश यादव के नेतृत्व में ट्रेन संख्या 12395 जियारत एक्सप्रेस को गुरुवार रात जब चैकिंग कर रहे थे, इस दौरान उन्हें चार बच्चे मिले जो संदिग्ध लग रहे थे। उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि बिहार से तस्करी कर लाए गए हैं। बच्चों को यहां तक लाने वाले बिहार के महुआ, वैशाली निवासी शख्स धर्मेंद्र को पकडक़र राजकीय रेलवे पुलिस को सुपर्द कर दिया। जीआरपी ने अरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।




बचपन बचाओ मुहिम…
जयपुर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी नरेश यादव ने बताया किरेलवे सुरक्षा बल उत्तर पश्चिमी रेलवे के महानिरीक्षक ज्योति कुमार सतीजा के सुपर विजन और जयपुर मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति मणि के निर्देशन में बचपन बचाओ आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार रात को आरपीएफ पोस्ट जयपुर प्रभारी के साथ ही श्योजी राम,जयसिंह, दीपक, जया शशि, पार्वती ने बच्चों को बचाया और जीआरपी थाना अधिकारी संपत राज ने आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ थाने में मामला दर्ज जांच शुरू की है। गौरतलब है कि आरपीएफ पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है।
रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन भी सक्रिय…
बीकानेर में स्थापित रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन भी राह भटके बच्चों की मददगार बन रही है। हेल्प लाइन महज किशोर गृह तक बच्चे को छोडक़र इतिश्री नहीं करती, उससे आगे वो पूरे प्रयास करके बच्चें के परिजनों से सम्पर्क साधती है। बच्चों को उन तक पहुंचाने की व्यवस्था भी स्वयं के स्तर पर करती है। हर साल देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में बच्चे भटक कर बीकानेर पहुंच जाते हैं, यदि वो रेलवे स्टेशन पर आ जाते है, तो उरमूल ट्रस्ट की ओर से संचालित रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन उसके लिए मददगार साबित होती है।
