राजस्थान : चुनाव से पहले सीएम का एक और तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं अब नहीं देना पड़ेगा फ्यूल चार्ज - Nidar India

राजस्थान : चुनाव से पहले सीएम का एक और तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं अब नहीं देना पड़ेगा फ्यूल चार्ज

जयपुरNidarindia.com चुनावी साल में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जनता के लिए राहत का पिटारा खोल दिया है। रोजाना नई घोषणाएं हो रही है। गुरुवार को एक ओर जहां महिलाओं को मोबाइल फोन की सोगात दी गई, तो आम उपभोक्ताओं के बिजली बिलों से अब फ्यूल चार्ज हटाकर बड़ी राहत प्रदान की है। अब घरेलू व कृषि बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा। फ्यूल सरचार्ज की 2500 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार वहन करेगी।

मुख्यमंत्री ने गुरूवार को बिडला ऑडिटोरियम में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के आगाज के मौकेे पर समारोह में यह घोषणा की। गौरतलब है कि राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट और किसानों को 2000 यूनिट तक बिजली प्रतिमाह नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। पूर्व में मुख्यमंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट तक फ्यूल सरचार्ज व अन्य शुल्क समाप्त करने की घोषणा की थी। अब इसका दायरा और बढ़ाते हुए समस्त घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए फ्यूल सरचार्ज समाप्त करने की घोषणा की गई है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *