
बीकानेरNidarindia.com रोडवेज कर्मचारी अपनी 11सूत्री मांगों को लेकर जयपुर में रेली निकाल विरोध प्रदर्शन करेंगे। समय पर वेतन-पेंशन नहीं मिलने से कार्मिकों में रोष है। रिटायर्ड कार्मिकों की एसोसिएशन सचिव गिरधारीलाल ने रोष जताते हुए बताया कि
यह रोडवेज ही ऐसा विभाग है जहां पर दो माह जून,जुलाई के वेतन,पेंशन समय पर नहीं दिये जा रहे हैं।35-40 साल तक सेवा पूर्ण कर रिटायर्ड होने के बाद 13 माह हो गए अभी तक कर्मचारियों के लाखों रुपए बकाया पड़े है जिनका भुगतान नहीं हुआ। मजबूरन आंदोलन कर रहे हैं। राजस्थान रोडवेज में ऐसे लगभग 2500 करमचारियों के 1500करोड़ की राशि बकाया है।यह सभी भुगतान सरकारी अनुदान मिलने पर ही देय संभावित हैं।रोडवेज 6000 करोड़ के घाटे में चल रही है।
जयपुर रैली को लेकर एसोसिएशन बीकानेर शाखा की कार्यकारिणी ने रोडवेज की पांच यूनियनों(एटक,सीटू, इंटक,एसोसिएशन, कल्याण समिति) के संयुक्त मोर्चे के”रोडवेज बचाओ। रोजगार बचाओ।” के पर 11 को
जयपुर में केन्द्रीय सिंधी बस स्टैंड से रोडवेज मुख्यालय तक आयोजित विशाल रैली में शामिल होने का निर्णय लिया है।
बैठक में हनुमंत मेहरा, किसन सिंह चौहान, लीला कृष्ण, देवी लाल नाई,राम कुम्हार, रामेश्वर खीचड़ सहित सेवानिृत शामिल हुए।
