क्राइम : बाइक चोर कूट रहे चांदी, नहीं है कोई नकेल, रोजाना हो रही घटनाएं, - Nidar India

क्राइम : बाइक चोर कूट रहे चांदी, नहीं है कोई नकेल, रोजाना हो रही घटनाएं,

अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज, अगस्त माह के तीन, तो जुलाई के दो

बीकानेरNidarindia.com शहर से लेकर गांवों तक बाइक चोर चांदी कूट रहे है। लोगों की मोटरसाइकिलों पर हाथ साफ कर उसको खुर्द-बुर्द कर देते है। पुलिस की किसी तरह की नकेल नहीं होने के कारण आए दिन लोगों की मोटरसाइकिलों पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं। बाइक चोरी के पांच मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं। इसमें तीन मामले इसी माह के और दो जुलाई के दर्ज किए गए है।

पहला मामला कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है। इसमें परिवादी पुरानी शिवबाड़ी रोड गली.३ निवासी दीपक जयपाल ने रिपोर्ट लिखवाई है कि ५ अगस्त को रतन बिहारी पार्क से उनकी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

दूसरा मामला कोटगेट थाने में परिवादी विश्वकर्मा कॉलोनी,गाशहर निवासी बजरंग सुथार ने कोटगेट थाने में दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया है कि 25 जुलाई की शाम 6 से 7बजे के बीच उसकी मोटरसाइकिल जैन मार्केट के समीप बाबू बूट के सामने कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

तीसरा मामला सदर थाने में परिवादी मुक्ता प्रसाद निवासी विनोद कुमार लालवानी ने दर्ज कराया है, उसने पुलिस को बताया है कि जिला परिषद कार्यालय के आगे से ८ अगस्त को उसकी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

चौथा मामला गंगाशहर थाने में परिवादी अनूपगढ़ मूल के हाल निवासी एसबीआई बैंक के पास उदयरामसर रोहिताश जाट ने दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि 6 अगस्त को उसने अपनी मोटरसाइकिल उदयरामसर स्थित शिव मंदिर के बाहर खड़ी की थी, जब वह दर्शन करके लौटा तो बाइक नदारद थी। उसके ऊपर प्रेक्टिस बैग और एलएन-२ जार भी था। वह सामान और मोटरसाइकिल अज्ञात चुराकर ले गया।

पांचवां मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है। इसमें परिवादी उगमपुरा निवासी मदनलाल ब्राह्मण ने रिपोर्ट लिखवाई है कि १९ जुलाई को वार्ड दो उगमपुरा में सुबह साढ़े 11 बजे परिवादी की मोटरसाइकिल उसके घर के आगे कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बीकानेर में बाइक चोर गैंग सक्रिय
बीकानेर शहर में बाइक चोर गैंग सक्रिय है। यह खासकर पीबीएम अस्पताल, रतनबिहारी पार्क, स्टेशन, बस स्टैण्ड और आजकल सरकारी कार्यो, कचहरी परिसर तक से यह बाइक चोरी की वारदातों को असानी से अंजाम देकर निकल जाते है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *